Delhi Assembly election dates announced: दिल्ली विधानसभा चुनाव शंखनाद, 5 फरवरी को मतदान, 8 को नतीजे।
5 फरवरी को दिल्ली के 1करोड़ 55 लाख 858 वोटर दिल्ली की नयी सरकार चुनने के लिए अपने मतअधिकार का प्रयोग करेंगे। दिल्ली की जनता का रुख इस बार किसकी तरफ रहता है ये तो 8 फरवरी को आने वाले चुनाव के नतीजे तय करेंगे। लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने सियासी दाव पेच चलने शुरू कर दिए है।
Delhi Elections 2025 Date Announcement Live: दिल्ली में विधानसभा सभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग की इस घोषणा के बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी 10 जनवरी से 17 जनवरी तक अपना नामांकन कर सकते है साथ ही जो प्रत्याशी अपना नाम वापिस लेना चाहते है वो 20 जनवरी तक अपना नाम वापिस ले सकते हैं। दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 58 सीट समान्य और 12 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 5 फरवरी को दिल्ली के 1करोड़ 55 लाख 858 वोटर दिल्ली की नयी सरकार चुनने के लिए अपने मतअधिकार का प्रयोग करेंगे। दिल्ली की जनता का रुख इस बार किसकी तरफ रहता है ये तो 8 फरवरी को आने वाले चुनाव के नतीजे तय करेंगे। लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने अपने सियासी दाव पेच चलने शुरू कर दिए है। 2013 से दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी का वर्चस्व कायम है, ये चुनाव AAP इस बार भी अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए चुनावी मैदान में उतरेगी। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नाम और चेहरे के साथ साथ सस्ती बिजली, फ्री पानी महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में फ्री यात्रा, बुजुर्गों के इलाज के लिए संजीवनी योजना दिल्ली में बेहतर शिक्षा देने और चुनाव के बाद सरकार बनने की शर्त पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में एक बार फिर बाज़ी मारने के लिए उतरी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों पर होंगे मतदान
भ्रष्टाचार से बिजली-पानी इस बार चुनावी मुद्दे?
चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा की
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना
घर बैठे मतदान कर सकेंगे बुजुर्ग
विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी
12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता
83.49 लाख पुरुष और 71.74 लाख महिलाएं
युवा मतदाताओं (20 से 21 वर्ष के) की संख्या 28.89 लाख
पहली बार मतदान के पात्र युवाओं की संख्या 2.08 लाख
राजधानी के 2697 स्थानों पर कुल 13,033 मतदान केंद्र,इनमें से 210 मॉडल मतदान केंद्र होंगे।
पढ़े फुल मनोरंजन की खबर: Latest ALSO New Update: Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
वहीं 2013 के चुनाव में जीत कर भी हारने वाली भाजपा (बड़ा दल होने के बाद भी सरकार नहीं बना पाये थे, कॉंग्रेस के समर्थन से AAP की सरकार बनी थी) इस बार पूरे दम ख़म के साथ चुनावी मैदान में उतरने वाली है बीजेपी शराब घोटाले और केजरीवाल के घर जिसे वो शीश महल कहते है को बड़ा मुद्दा बना कर जनता के बीच में केजरीवाल की ईमानदार छवि पर सवाल उठा रही है। हाल ही के राज्यों में हुए चुनाव की तरह बीजेपी दिल्ली में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी यदि नतीजे भाजपा के पक्ष में आते है तो बाकि राज्यों की तरह ही दिल्ली में भी मुख्यमंत्री कौन होगा ये तय किया जाएगा। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुक़ाबला बीजेपी और AAP के बीच ही हुआ था लेकिन इस बार कांग्रेस के तीव्र तेवर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे है। कॉंग्रेस के निशाने पर बीजेपी और AAP दोनों है वो दोनों पार्टी की घेराबंदी में लगी है मुद्दो के साथ साथ कॉंग्रेस इस बार मजबूत प्रत्याशी मैदान में उतार कर बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के लिए चुनावी मैदान में चुनौती बनीं हुई है। 1998 से भाजपा दिल्ली की सत्ता से बाहर है आलम ये है की चुनाव दर चुनाव भाजपा के कितने ही दिग्गज नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखते देखते रिटायर हो गए लेकिन पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं हुई, इस बार फिर पार्टी और पार्टी के कुछ सियासी दिग्गज उसी सपने के साथ दिल्ली के चुनाव में दम भर रहे है। उसी तरह देश की सबसे पुरानी पार्टी कॉंग्रेस 1998 se 2013 तक दिल्ली की सत्ता में रही, शीला दीक्षित लगातार 15 साल दिल्ली की मुख्यमंत्री रही। लेकिन दिल्ली की राजनीति में 2013 से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के सियासी उदय के बाद से कॉंग्रेस पर दिल्ली में सियासी ग्रहण लगा हुआ है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुक़ाबले के चलते सभी पार्टियों को सत्ता वापसी की उम्मीदे है अब देखना होगा कि दिल्ली की जनता इस बार किसकी नैय्या पार लगाती है। क्योंकि हार जीत तो 8 फरवरी को आने वाले नतीजे ही तय करेंगे।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK। INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV
Read more news like this on: Newswatchindia.com