Delhi Hatyakand: दिल्ली हत्याकांड के हत्यारों पर एक्शन चालू!
Delhi Hatyakand: दिल्ली के राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर 18 जून की शाम को गैंगवॉर में हुए हत्याकांड के बाद पुलिस अब सक्रिय गैंगस्टर और उनके गैंग के गुर्गों पर तेज़ी से शिकंजा कस रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली से जुड़े, हरियाणा और यूपी में जितने भी गैंग सक्रिय हैं उनके गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी है।
इस बीच बर्गर किंग हत्याकांड मामले में फरार चल रही लेडी डॉन अन्नू का एक CCTV वीडियो सामने आया है जो जम्मू के कटरा का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखा की अपने चेहरे को छिपाए लेडी डॉन अन्नू तेज़ी से प्लेटफॉर्म से होते हुए ट्रेन पकड़ने जा रही थी। इस दौरान उसने अपने कंधे पर एक बैग लटकाया हुआ था और हाथ में एक ट्रॉली बैग भी था। बताया गया कि अन्नू 20 जून को कटरा से मुंबई जाने वाली ट्रेन पर सवार होकर वहां से फरार हो गई।
ये भी पता चला की लेडी डॉन अन्नू ने इस दौरान एक गेस्ट हाउस का वाईफाई भी इस्तेमाल किया था और फिर मुंबई जाने वाली ट्रेन की जनरल बोगी में सवार होकर वो वहां से निकल गई। लेडी डॉन गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी बताई जाती है और हिमांशु भाऊ के इशारे पर ही 18 जून को दिल्ली राजौरी गार्डन के बर्गर किंग आउटलेट पर अमन नाम के शख्स की हत्या की गई थी। इस दौरान 3 हमलावरों ने 40 राउंड फायरिंग की थी जिसमें अमन की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड को गैंगवॉर का नतीजा बताया गया। इस बीच दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स के खिलाफ “नो नेम नो फेम ” ऑपरेशन चलाकर देश के पांच बड़े गैंगस्टर के 16 गुर्गों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 10 पिस्तौल और 56 कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने पंजाब से एक महिला अपराधी को भी गिरफ्तार किया है जिसका संबंध सीमा पार बैठे गैंगस्टरों से बताया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने इन गैंगस्टरों की करीब 200 से ज़्यादा सोशल मीडिया एकाउंट भी बंद कर दिये हैं, जिससे वो अपना नेटवर्क चला रहे थे।