Delhi Love jihad News: फेसबुक से शुरू हुआ लव जिहाद, दिल्ली में बंधक बनी ममता! पुलिस ने ‘धर्म परिवर्तन’ गिरोह का किया पर्दाफाश
आगरा पुलिस ने एक गुप्त अभियान चलाकर हरियाणा की रहने वाली ममता नाम की युवती को रेस्क्यू किया है, जिसे जबरन धर्म परिवर्तन कराकर 'शिफा' बना दिया गया था। यह पूरा गोरखधंधा दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर से चल रहा था।
Delhi Love jihad News: दिल्ली में चल रहे एक बड़े अवैध धर्मातरण रैकेट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आगरा पुलिस ने एक गुप्त अभियान चलाकर हरियाणा की रहने वाली ममता नाम की युवती को रेस्क्यू किया है, जिसे जबरन धर्म परिवर्तन कराकर ‘शिफा’ बना दिया गया था। यह पूरा गोरखधंधा दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान के घर से चल रहा था।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर प्रेमजाल और बंधक
ममता ने पुलिस के सामने दिए अपने 164 के बयान में बताया कि उसकी मुलाकात जुनैद नाम के एक लड़के से फेसबुक पर हुई थी। जुनैद ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर धोखे से दिल्ली लाकर अब्दुल रहमान के घर में बंधक बना लिया। यहीं पर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया और नाम बदलकर शिफा रख दिया गया।
पुलिस की मुस्तैदी और ‘घर वापसी’
आगरा पुलिस को जैसे ही इस धर्मातरण रैकेट की खबर मिली, उन्होंने फौरन एक्शन लिया। ममता को अब्दुल रहमान के चंगुल से छुड़ाने के बाद, उसे उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया है और वह अब हरियाणा में अपने घर लौट चुकी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसकी ‘घर वापसी’ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मास्टरमाइंड और विदेशी कनेक्शन
इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह के तार विदेशों से भी जुड़े हो सकते हैं और ये बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। पुलिस को अब्दुल रहमान के घर से धर्मांतरण से जुड़ी कई किताबें और दस्तावेज भी मिले हैं। यह भी सामने आया है कि अब्दुल रहमान खुद भी एक कन्वर्टेड मुस्लिम है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
योगी सरकार की सख्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस इस तरह के अवैध धर्मातरण रैकेट पर लगातार शिकंजा कस रही है। इस मामले में भी योगी सरकार की सख्ती का असर दिख रहा है, जहां पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए न केवल पीड़िता को बचाया, बल्कि इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश भी किया। आगे की जांच जारी है और इस मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी