ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मुंडका अग्निकांड में बिल्डिंग मालिक मनीष लाकडा गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मुंडका अग्निकांड में बिल्डिंग मालिक मनीष लाकडा को गिरफ्तार किया है। वह हादसे के बाद से परिवार सहित फरार हो गया था। इस मामले में चार मंजिला बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरों की कंपनी चलाने वाले वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा का कहना है कि मुंडका में शुक्रवार को चार मंजिला बिल्डिंग में हुए भयावह अग्निकांड में अब तक 27 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 21 महिलाएं शामिल हैं। इस अग्निकांड के बाद बिल्डिंग में रहने वाले 19 लोग गायब हैं, उनके बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इस अग्निकांड में मरने वालों में दूसरी मंजिल पर सीसीटीवी कैमरों की कंपनी के कर्मचारियों को मोटिवेशनल स्पीच देने के लिए गुरुग्राम में मोटिवेशनल स्पीकर कैलाश ज्यानी और उनका पुत्र अमन ज्यानी भी शामिल है। कैलाश मुंडका स्पीच देने अपने पुत्र अमन ज्यानी के साथ पहुंचे थे।

यहां पढ़ें- मुंडका का भयावह अग्निकांडः चार मंजिला बिल्डिंग में फायर सिस्टम मानकों की अनदेखी से गई तीन दर्जन लोगों की जान

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा है कि मुंडका में चार मंजिला बिल्डिंग में आग हादसे के समय बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकडा बिल्डिंग के सबसे ऊपर बने फ्लैट में था, लेकिन आग लगने का पता चलते ही उसने क्रेन मंगवाकर वह परिवारजनों सहित फरार हो गया था। लाकडा की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली और हरियाणा में छापेमारी की जा रही थी। आखिर पुलिस ने रविवार की सुबह उसे धर दबोचने में सफलता पा ही ली।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button