दिल्लीधर्म-कर्मन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Delhi News: 16 नवम्बर को दिल्ली ‘सनातन धर्म संसद’ में गूंजेगी ‘सनातन बोर्ड गठन’ की आवाज, भूमि पूजन के साथ हुई शुरुआत

delhi-news-bhoomi-pujan-for-sanatan-dharma-sansad-sunderkand-recited

Delhi News: 16 नवम्बर को होने वाली ‘सनातन धर्म संसद’ के लिये भूमि पूजन कर धर्म घ्वजा स्थापित की गयी है । घ्वजपूजन पश्चात सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया । विशाल आयोजन के लिये बड़ी संख्या में कारीगर पण्डाल एवं मुख्य मंच बनाने में लगे हैं । धर्म संसद से पूर्व सनातन न्यास फाउन्डेश के अध्यक्ष देवकीनंदन महाराज भागवत सनातन यात्रा निकालेंगे। वहीं 16 नवम्बर को बड़ी संख्या में देशभर से संत-कथाकार एवं सनातनी दिल्ली पहुँचेगें ।

विदित हो कि देवकीनंदन ठाकुर महाराज द्वारा वक्फ बोर्ड की तरह ‘सनातन बोर्ड’ के गठन, श्रीकृष्ण जन्मभूमि निर्माण जैसे विषयों के साथ सनातन धर्म पर हो रहे कुठारघातों पर रणनीति तय करने के लिये संत-कथाकार एवं सनातन धर्मालम्बियों की एक ‘सनातन धर्म संसद’ बुलाई गयी है ।

रविवार को पश्चिमी घोंडा दिल्ली में करतार नगर के सामने यमुना खादर चौथा-पांचवां पुस्ता रोड स्थित आयोजन स्थल पर महामंण्लेश्वर संत नवल किशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर पाताल पुरी, वेद मूर्ति नंद महाराज एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ आयोजन समिति सदस्यों ने भूमि पूजन कर धर्म ध्वजा स्थापित की । समिति सदस्यों ने सुंदर काण्ड का पाठ कर आयोजन की सफलता की कामना की । प्रचार-प्रसार के लिये ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखायी ।

सनातन न्यास फाउन्डेश के सचिव विजय शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि न्यास के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर महाराज 15 नवम्बर को सनातन यात्रा निकालेंगे । 16 को सनातन धर्म संसद का आयोजन होगा, जिसमें देशभर से संत-कथाकार सनातन बोर्ड की आवश्यकता पर अपने विचार रखेंगे । इसके पश्चात 17 से 23 नवम्बर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा ।

विजय शर्मा ने कहा कि आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । विशाल पण्डाल एवं मंच के लिये एमपी, हरिद्वार, आगरा से 250 से अधिक कारीगर कार्य कर रहे हैं । आयोजन की व्यवस्थाओं एवं प्रचार-प्रसार के लिये 5 हजार कार्यकर्ता बनाये गये हैं ।

इस कार्यक्रम में अवधेश दास महाराज, वेद व्यास शास्त्री, क्षेत्रीय विधायक अजय महावर एवं निगम पार्षद छाया गौरव शर्मा, पार्षद रेखा रानी, शैलेश सिंघल, शेरा राम भादू , मुकेश पाण्डेय, भू प्रकाश शर्मा, सूरज बंसल, वीर सिंह, नीरज एवं आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button