Live UpdateSliderदिल्लीन्यूज़राज्य-शहर

Delhi Waste: ऑडिट में सामने आई जानकारी, दिल्ली में फेंका जा रहा रोज सवा करोड़ का कूड़ा

In Delhi, garbage worth Rs. 1.25 crore is collected every day

Delhi Waste Collection: कूडे को काला सोना भी कहा जाता है वो इसलिए क्योंकि अगर हम वैज्ञानिकों के बताए तारीख से कूड़े को फेंके तो इससे गंदगी नहीं सम्रधी उत्पन्न होती है।

दिल्ली के लोग कूड़े को अलग नहीं करते, वो अक्सर गिला और सूखा कूड़ा एक साथ ही फैंक देते हैं। यही कारण है कि कूड़े में प्लास्टिक, लोहा, गत्ता, कांच जैसी बहुत सी चीजें पाई जाती है। जिन्हे लोग अक्सर डलाव घर से इकट्ठा करते हैं। सायद आपके लिए ये यकीन करना मुश्किल हो पर दिल्ली में ऐसे हर रोज सवा करोड़ का कूड़ा एकत्र होता है।

Indian Administrative Staff College, Hyderabad ने नगर निगम द्वारा कराए गए एक ऑडिट में ये बात सामने आई कि दिल्ली में एक दिन में जितना कूड़ा इकट्ठा होता है उसमें से करीब 10 प्रतिशत कूड़ा , कूड़ा बीनने वाले इकट्ठा कर और उसे बेच कर अपना घर चला रहा है।

दिल्ली में इकट्ठा होता है रोज़ 11 हज़ार 30 मीट्रिक टन कूड़ा

Audit में सामने आई जानकारी के अनुसार हर रोज दिल्ली में 11 हजार 30 मीट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा होता है। जिसमें से 1.10 लाख किलो कूड़ा प्लास्टिक, लोहा, गट्टा, कांच होता है जिसे कूड़ा बीनने वाले बेचकर अपना घर चलाते हैं। दिल्ली में प्लास्टिक कबाड़ की कीमत 12 रुपये किलो है। और इसी हिसाब से दिल्ली में रोज़ 1.32 करोड़ का प्लास्टिक का कूड़ा बेचा जाता है। इसके अलावा 5 करोड़ के करीब का लोहा और कागज भी कबाड़ में बेचा जाता है।

कहां फेंका जाता है ये सारा कूड़ा

ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई जानकारी के अनुसार दिल्ली में जो हर रोज लगभग 11 हज़ार मेट्रिक टन कूड़ा इकट्ठा होता है, उसमें से 10 फीसदी कूड़ा नियोजित क्षेत्र से निस्तारित होता है, 3 फीसदी मटेरियल रिकवरी सुविधा, 5 फीसदी वेस्ट टू रिकवरी प्लांट और 20 प्रतिशत लैंडफिल मैं जा रहा हूँ।

ऑडिट से सामने आए ये अहम सुझाव

सुनिश्चित किया जाए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
गलियों और सड़कों की सफाई पर दिया जाए अधिर ध्यान
निगरानी के लिए स्थापित किया जाए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर
नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए चलाया जाए अभियान
मजबूत की जाए वार्ड स्तर और जोनल स्तर पर कूड़े के निस्तारण की योजना
कूड़ा उठाने का कांटेक्ट हो मजबूत
Professional तरह से इकट्ठा किया जाए कूड़ा

पिछले छह साल में अनुमानित रूप से प्रतिदिन उत्पन्न हुआ कितना कूड़ा

वर्ष कुल कूड़ा सूखा कूड़ा गीला कूड़ा
2025 12069 7241 4828
2026 12391 7435 4957
2027 12803 7682 5121
2028


Amit Bhargava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button