Delhi Metro Video Viral: मैट्रो में महिला से भिड़ गया एक शख्स, कुछ इस अंदाज में लगा चिल्लाने, VIDEO हुआ वायरल
'तू मार ले छलांग मेट्रो में दोनों की लड़ाई यहां नहीं रुकती, शख्स फिर कहता है- 'ओए- भाड़ में जा यहां से, गो टू हैल'. महिला कहती है-'घर से मुंह बना के आया है तू.'
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) की तरफ से लगातार हिदायत के बाद भी दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में रील (REEL) के लिए नाच-(DANCE) गाना (SONG), लड़ाई- झगड़ा और बवाल थम नहीं रहा है. पिछले दिनों कई ऐसे वीडियो (VIDEO) आए जिसमें कोई मेट्रो (Metro) में अश्लीलता करता दिखा तो कोई वडियो बनाने के लिए अजीब हरकतें करता दिखा. कई बार सीट को लेकर भी मेट्रो में झगड़े होते दिखे. ऐसा ही एक ताजा मामला और मेट्रो में सामने आया है.वायरल हुए इस वीडियो में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में आमने सामने की सीट पर बैठे एक महिला और पुरुष में किसी बात को लेकर बवाल हो गया. शख्स कहता है- ‘ऐसा है ज्यादा दिक्कत है तो छत पर बैठ जाओ.’ महिला कहती है- ‘मैं कुछ भी करूं तुझे मतलब क्या है भाई.‘ उसके बाद शख्स मेट्रो की खिड़की की तरफ इशारा करके कहता है- ‘एक काम करो छलांग मार लो यहां से.’महिला कहती है-
‘तू मार ले छलांग मेट्रो में दोनों की लड़ाई यहां नहीं रुकती, शख्स फिर कहता है- ‘ओए- भाड़ में जा यहां से, गो टू हैल’. महिला कहती है-‘घर से मुंह बना के आया है तू.’
फिर वह तपाक से जवाब देता है- ‘ओए अपने पति का गुस्सा मुझपर न निकाल’. इतने पर महिला तिलमिला जाती है और कहती है- ‘मेरे हस्बैंड पर जाना नहीं समझा’ फिर शख्स कहता है- ‘अबे चल न घर वालों से बनती नहीं मेरे मुंह लग रही है’ वीडियो यहीं खत्म हो जाता है. मेट्रो में आस पास खड़े लोग झगड़ा रोकने की जगह विवाद का मजा लेते दिखते हैं. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद से लोग इसपर काफी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. किसी ने कहा- मेट्रो में ये सब रोज का नजारा हो गया है. एक ने लिखा- मेट्रो में झगड़ा करने वाले, मेट्रो में रील बनाने वालों से फिर भी बेहतर हैं. दरसल, मेट्रो में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे केस सामने आते रहे हैं. कुछ महीने पहले वायरल हुए एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच शायद सीट को लेकर काफी बहस हुई थी. ये बहस इतनी बढ़ गई थी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ दिया और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश भी की थी. वीडियो में अजीब ये था कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही थी बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बनाते दिख रहे थे.. अब इस रिपोर्ट पर आपके क्या कहना है कॉमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं