Up Bijnor News: थाना कोतवाली शहर पर हिंदू संगठन के लोगों का धरना प्रदर्शन
Demonstration of people of Hindu organization at police station Kotwali city
Up Bijnor News: बिजनौर में थाना कोतवाली शहर पर हिंदू संगठन के लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए दरी बिछाकर बैठ गए। यह सारा नजारा देखकर आने जाने वाले लोग हैरत में पड़ गए। दरअसल सोशल मीडिया पर फेसबुक के माध्यम से हिंदू देवी देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठनों ने थाने के अंदर जोरदार प्रदर्शन किया।अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई।हिंदू संगठन के लोगों में महिलाओं ने भी थाने पहुंच कर भारी रोष प्रकट किया है।विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा सनातन से जो टकराएगा वह चूर-चूर हो जाएगा।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर में भारी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा होकर थाने के अंदर पहुंचे। और जमकर नारेबाजी की और एक लिखित शिकायत थाना प्रभारी उदय प्रताप मलिक को दी।शिकायत में बताया की बिजनौर के ग्राम स्वाहेड़ी के रहने वाले गौरव धीमान ने अपने फेसबुक अकाउंट से हमारे हिंदू देवी देवता पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जो हिंदू समाज का और हमारे देवी देवताओं का खुलेआम अपमान है। उन्होंने इसे आरोपी गौरव धीमान को विधर्मी बताते हुए इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है. इस दौरान उन्होंने थाने में जमकर नारेबाजी की पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने शिकायत के साथ उस फेसबुक का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपा है जिसमें देवी देवताओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है। काफी देर तक थाना कोतवाली शहर में विरोध प्रदर्शन चलता रहा,और नारेबाजी भी की गई है।सभी हिंदू संगठन के लोगों में आरोपी के खिलाफ भारी गुस्सा है।वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर काफी सतर्क हो गई है। इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।