देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरा कछार के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की जगह छात्रों से अश्लील गाना गवाने का आरोप लगा है। अश्लील गाना को गाने का वीडियो एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया गया।
इसकी भनक अध्यापकों को लगी तो उन्होने ग्रामप्रधान और अपने सहयोगियों को बुलाकर वीडियो बनाने वाले युवक की जमकर पिटाई की। पिटाई से घायल युवक का इलाज रुद्रपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है। उधर बेसिक शिक्षाअधिकारी ने भी मामले की जांच कराये जाने के अध्यापकों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।
ये भी पढ़े- योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी हाईकोर्ट के सभी 841 सरकारी वकील बर्खास्त
देवरिया के पुलिस अधीक्षक सांकल शर्मा ने रुद्रपुर थाना पुलिस को आदेश पर थाना अध्यक्ष राजू सिंह ने छह लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने युवक की पिटाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पिटाई से घायल वाहिद का कहना है कि उसको साथ वीडियो बनाने में सहयोग देने वाली महिला को भी दबंग ग्राम प्रधान ने पिटाई की है। उधर बेसिक शिक्षाअधिकारी ने भी मामले की जांच कराकर दोषी पाये जाने वाले अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई का बात कही है।