डिप्टी सीएमओः नशे में दी पुलिस को चाकू घोंपने की झूठी सूचना, घंटों इधर उधर दौड़ती रही रुड़की पुलिस
रुडकी के सिविल में रहने वाले सुशील कुमार उत्तरकाशी जनपद में एक आयुर्वेद अस्पताल में तैनात डिप्टी सीएमओ हैं। शनिवार की रात उन्होने पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक ने उन्हें चाकू मार दिया है। वे एक निजी अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं। पुलिस बताये गये अस्पताल पहुंची तो वहां वे भर्ती नहीं मिले। पुलिस ने फोन किया तो फोन बंद मिला।
रुड़की। उत्तरकाशी जनपद में तैनात डिप्टी सीएमओ ने झूठी सूचना देकर घंटों परेशान किया। डिप्टी सीएमओ ने नशे में रुड़की पुलिस को फोन करके बताया कि उन्हें बॉबी नामक ने चाकू घोंप दिया है।
इस सूचना पर पुलिस तीन घंटे तक इधर उधर दौड़ती रही। आखिर रुड़की पुलिस को डिप्टी सीएमओ को शराब के नशे में हंगामा करते हुए मिल गये। पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और नशे में होने के कारण उनका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया। पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाकर चेतावनी देकर कोतवाली से ही रिहा कर दिया।
रुडकी के सिविल में रहने वाले सुशील कुमार उत्तरकाशी जनपद में एक आयुर्वेद अस्पताल में तैनात डिप्टी सीएमओ हैं। शनिवार की रात उन्होने पुलिस को फोन कर बताया कि एक युवक ने उन्हें चाकू मार दिया है। वे एक निजी अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं। पुलिस बताये गये अस्पताल पहुंची तो वहां वे भर्ती नहीं मिले। पुलिस ने फोन किया तो फोन बंद मिला।
यह भी पढेंः प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौराः पीएम ने वडोदरा में निकाला रोड शो
इस पर पुलिस घंटों डिप्टी सीएमओ की इधर उधर तलाश करती रही। करीब दो घंटे बाद फोन खुला मिला। पुलिस को उन्होने बताया कि वह देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में आ गये हैं। तब पुलिस ने वहां मौजूद किसी कर्मचारी अथवा चिकित्सक के बात कराने को कहा। लेकिन सुशील कुमार ने किसी सी भी बात कराने से इंकार किया।
मामला संदिग्ध होने का शक होने पर पुलिस डिप्टी सीएमओ सुशील कुमार के घर पर पहुंची। वहां वे पुलिस को घर से सामने हंगामा करते हुए मिले। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे हनक दिखाने लगे। इस पर उन्हें पकड़कर कोतवाली लाकर उनका चालान कर दिया गया।