Bangladesh Violence: देवकीनंदन महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सचिव को लिखा पत्र
हिंदू धार्मिक नेता और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों में हस्तक्षेप करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है।
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सनातनी हिंदुओं पर हो रहे हमलों और अत्याचारों की ओर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने की अपील की जा रही है। हिंदू धार्मिक नेता और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा किए जा रहे लगातार हमलों में हस्तक्षेप करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस को संबोधित एक पत्र में देवकीनंदन महाराज ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अगस्त से चल रहे घातक हमलों, आगजनी और महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ क्रूरता पर संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की अपील की है। इससे पहले देवकीनंदन महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं की आवाज उठाने वाले इस्कॉन संगठन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में पैदल मार्च निकाला था।
SEE MORE: Latest Uttarakhand News, उत्तर प्रदेश की ताज़ा ख़बर
वृंदावन के प्रियकांतजू मंदिर में बुधवार को जानकारी देते हुए सनातन न्यासा फाउंडेशन के सचिव विजय शर्मा ने बताया कि, संयुक्त राष्ट्र को ट्वीट और पोस्ट के माध्यम से पत्र भेजा गया है। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा चिंताजनक है। भारत सरकार को भी इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर रोक लगानी चाहिए।
पढ़े यह भी : झारखंड भाजपा नेता ने असम में गोमांस पर प्रतिबंध का समर्थन किया
संयुक्त राष्ट्र को लिखे पत्र में अगस्त 2024 के दौरान बांग्लादेश में 69 हिंदू मंदिरों सहित अल्पसंख्यकों पर हमलों की 2010 की घटनाओं का उल्लेख किया गया है। इनमें कट्टरपंथी मुस्लिम संगठनों द्वारा 231 घरों और दुकानों में आगजनी और लूटपाट शामिल है। हिंदू परिवारों के खिलाफ हिंसा का चक्र अभी भी जारी है। ये घटनाएं बांग्लादेश सरकार की विफलता और मानवता के खिलाफ अपराध को दर्शाती हैं।
वाराणसी में भागवत कथा सुना रहे देवकीनंदन महाराज ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा का तत्काल समाधान करने और अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है। उन्होंने आगे कहा कि, किसी भी देश में मुस्लिम समुदाय के साथ होने वाली हर घटना दुनिया की सुर्खियां बन जाती है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ मुस्लिम कट्टरपंथियों की हिंसा पर सभी आंखें मूंद लेते हैं। सनातन बोर्ड के गठन के बाद ही ऐसी व्यवस्था होगी कि दुनिया के किसी भी देश में हिंदुओं के समर्थन के लिए भारत में संवैधानिक रूप से एक तंत्र मौजूद होगा।
हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National । WhatsApp Channels । FACEBOOK । INSTAGRAM । WhatsApp Channel । Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV