Devkinandan Thakur Statement: मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने वक्फ बोर्ड को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, अगर देश में वक्फ बोर्ड है तो सनातन बोर्ड भी बनाना होगा। साथ ही वक्फ बोर्ड ने जितनी जमीन हड़पी है, उतनी ही जमीन सनातन बोर्ड को देनी होगी।
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि, दावा किया जा रहा है कि देश की संसद और एयरपोर्ट की जमीन वक्फ बोर्ड की है और अगर हालात ऐसे ही रहे तो वक्फ बोर्ड पूरे देश पर आने वाले 10-12 सालों में अपना हक जताता नजर आएगा।
राजनीतिक दलों को देना होगा जवाब
कथावाचक देवकीनंदन ने कहा कि सनातन बोर्ड के मुद्दे पर राजनीतिक दलों को जवाब देना होगा और समर्थन करना होगा। इसके साथ ही 16 नवंबर को दिल्ली में देवकीनंदन ठाकुर ने विशाल धर्म संसद आयोजित करने की घोषणा की।
धर्म संसद में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
इस धर्म संसद में लव जिहाद, गोहत्या, कृष्ण जन्मभूमि को वापस लेने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने लोगों से दिल्ली में होने वाली धर्म संसद में पहुंचने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जामा मस्जिद की सीढ़ियों में दबी भगवान केशव की प्रतिमा को किसी भी कीमत पर वापस लाया जाएगा।
100 करोड़ हिंदुओं की हत्या
तिरुपति प्रसादम मामले पर प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि प्रसादम में चर्बी मिलाकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रसादम में चर्बी मिलाकर खिलाना 100 करोड़ हिंदुओं की हत्या है। उन्होंने दोषियों को मृत्युदंड और आजीवन कारावास देने की वकालत की।