नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद विश्व प्रसिद्ध ओडिशा के पुरी जिले में हर्षोल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का आज से शुभारंभ हुआ है. जिसके लिए भक्तों ने रथ यात्रा को लेकर अनोखी कलाकृतियां तैयार की हैं. किसी ने माचिस की तीली, चॉक से भगवान के रथ की प्रतिकृति बनाई है तो किसी ने रेत से लोगों के अपनी श्रद्धा दिखाने के अलग-अलग अंदाज ने सबका दिल जीत लिया है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे कलाकारों ने कला के माध्यम से अपनी आस्था व्यक्त की है. इसी तरीके से एक और कलाकारी सामने आई है. जहां भुवनेश्वर में भगवान जगन्नाथ की यात्रा की शुरूआत हो चुकी है. वहीं पर दो साल के अंतराल के बाद इस बार उत्सव में भक्तों की भागीदारी की अनुमति दी गई है. बता दें कि यहां पर एक कलाकार ने चॉक और माचिस की तीलियों से एक छोटा जगन्नाथ रथ बनाया है.
ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra ने एक बार फिर किया कमाल, अपना ही रिकार्ड तोड़ रचा इतिहास
वहीं इसको लेकर रथ बनाने वाले कलाकार एल. इश्वर राव ने बताया कि, पिछले 2 साल रथ यात्रा भक्तों के बिना हुई थी, लेकिन इस बार यह यात्रा भक्तों के साथ हो रही है. इसके साथ ही उन्होनें कहा कि मैं कुछ बनाना चाहता था, तो मैंने माचिस की तीलियों से बगवान का रथ बना दिया. जिसमें करीब मुझे 15 दिन लगे.