Noida Uttar Pradesh News: डीजीपी प्रशांत कुमार ने नोएडा में पुलिस बूथ और चौकियों का किया उद्घाटन, पिंक बूथ और वीडियो वॉल का भी हुआ उद्घाटन
यूपी पुलिस ने सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में नई पहल शुरू की है। मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने नोएडा में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में पिंक बूथ, वीडियो वॉल जैसी कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
Noida Uttar Pradesh News: यूपी पुलिस ने नोएडा में सुरक्षा और तकनीक के क्षेत्र में नई पहल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में पिंक बूथ, पुलिस चौकी, वीडियो वॉल और बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक तेजपाल सिंह नागर और धीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। डीजीपी ने इसे सुरक्षा दृष्टिकोण में बदलाव का प्रतीक बताया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि कुल 11 पिंक बूथों का उद्घाटन किया गया है। सेक्टर-104 मार्केट, सेक्टर-52 मेट्रो, गौर सिटी मॉल जैसे व्यस्त इलाकों में ये बूथ बनाए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि नोएडा हाईटेक शहर है, जहां महिलाएं देर रात तक काम करती हैं। ऐसे में पिंक बूथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। यहां महिलाएं बिना किसी झिझक के शिकायत दर्ज करा सकेंगी और मदद मांग सकेंगी।
A leap towards stronger infrastructure, safer communities, and enhanced women’s safety:
— UP POLICE (@Uppolice) April 1, 2025
DGP Uttar Pradesh, Shri Prashant Kumar, inaugurated 11 Pink Booths for women’s safety, police chaukis, and a multipurpose police building during his visit to Noida.
In a move blending CSR,… pic.twitter.com/kJAojLE3d4
पढ़े : प्रयागराज में तोड़े गए 5 घर, इससे हमारी आत्मा हिल गई, 10 लाख का मुआवजा दिया जाए – सुप्रीम कोर्ट
तकनीक से स्मार्ट पुलिसिंग
‘यामाहा ग्रुप’ के सहयोग से 26 थानों में वीडियो वॉल शुरू की गई। इस तकनीक से अपराध नियंत्रण, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और डिजिटल साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। डीजीपी ने इसे स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में बड़ा कदम बताया, जिससे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई प्रभावी होगी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पुलिस कल्याण और सम्मान
पुलिस लाइन में अत्याधुनिक बहुउद्देश्यीय भवन का उद्घाटन किया गया, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही डीसीपी रविशंकर निम, डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान समेत कई अफसरों को उनके बेहतरीन काम के लिए पुरस्कार दिया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सुरक्षा के लिए नया नजरिया
अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा, ”यह अवसर सिर्फ पुलिस के बुनियादी ढांचे का उद्घाटन नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश में बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण और सामुदायिक पुलिसिंग के नए युग की झलक भी है।” उन्होंने मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण को सुरक्षा नीति का आधार बताया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV