डिजिटल रेपः छह साल की बच्ची से शादीशुदा पडोसी ने की दरिंदगी
यह शर्मनाक घटना शनिवार की रात कनावनी इलाके में हुई। बच्ची की माँ नर्स का काम करती है। बीती रात करीब 8 बजे महिला घर पर अपनी 6 बर्षीय बच्ची और दो अन्य छोटे बच्चों को छोड़कर अस्पताल ड्यूटी पर गयी थी। रात करीब 9 बजे 36 वर्षीय शादीशुदा पडोसी बच्ची को चौथी मंजिल पर बहला फुसलाकर ले गया। उसने वहां ले जाकर बच्ची के दरिंदगी कर डिजिटल रेप किया ।
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक छह साल की बच्ची से डिजिटल रेप का शर्मसार मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी पडोसी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंदिरापुरम पुलिस फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह शर्मनाक घटना शनिवार की रात कनावनी इलाके में हुई। बच्ची की माँ नर्स का काम करती है। बीती रात करीब 8 बजे महिला घर पर अपनी 6 वर्षीय बच्ची और दो अन्य छोटे बच्चों को छोड़कर अस्पताल ड्यूटी पर गयी थी। रात करीब 9 बजे 36 वर्षीय शादीशुदा पडोसी बच्ची को चौथी मंजिल पर बहला फुसलाकर ले गया। उसने वहां ले जाकर बच्ची के दरिंदगी कर डिजिटल रेप किया ।
यह भी पढेंः आतंकी वारदातः मोगादिक्षु में दो कार बम विस्फोटों में 100 से ज्यादा की मौत
रविवार सुबह जब नर्स मां ड्यूटी से घर पहुंची। बच्ची ने मां को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। यह सुनकर बच्ची के मां के पैरों तले जमीन निकल गयी। पीडित बच्ची की मां ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस से की। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने रेप और पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
एस पी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस को आरोपी के विषय में जरूरी जानकारी मिली है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।