Diljit Dosanjh Ban Lifted: दिलजीत दोसांझ से हटाया गया बैन, ‘बॉर्डर 2’ के लिए मिली इजाजत, लेकिन रखी गई ये शर्त
दिलजीत दोसांझ की फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर चल रहा विवाद अब थमता नजर आ रहा है। पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करने पर बैन झेल रहे दिलजीत को फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) ने एक शर्त पर राहत दी है।
Diljit Dosanjh Ban Lifted: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर चर्चा में हैं, और इस बार वजह है उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2। कुछ समय पहले सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों में घिरे दिलजीत पर FWICE ने बैन लगा दिया था। लेकिन अब उन्हें इस बैन से राहत मिली है — सिर्फ बॉर्डर 2 के लिए, वो भी एक खास शर्त पर।
FWICE ने क्यों लगाया था बैन?
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़ (FWICE) ने नाराज़गी जाहिर की थी। इसी के चलते दिलजीत पर इंडस्ट्री में काम करने का बैन लगाया गया था। यह फैसला फेडरेशन के नियमों के तहत भारत-विरोधी तत्वों से किसी भी तरह की पेशेवर साझेदारी पर रोक के तहत लिया गया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भूषण कुमार की पर्सनल रिक्वेस्ट ने बदली तस्वीर
फिल्म बॉर्डर 2 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने फेडरेशन से व्यक्तिगत रूप से गुज़ारिश की कि दिलजीत को इस देशभक्ति फिल्म का हिस्सा बनने दिया जाए। FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “भूषण कुमार ने रिक्वेस्ट की कि बॉर्डर 2 में दिलजीत को काम करने दिया जाए, लेकिन इसके बाद वे उन्हें किसी और फिल्म में कास्ट नहीं करेंगे।”
सिर्फ ‘बॉर्डर 2’ के लिए बैन में छूट
FWICE ने स्पष्ट किया कि यह छूट सिर्फ बॉर्डर 2 के लिए दी गई है। फेडरेशन के सदस्य अशोक पंडित ने इस फैसले से असहमति जताते हुए कहा, “यह फैसला प्रोड्यूसर की रिक्वेस्ट पर लिया गया है, लेकिन इसके बाद किसी भी संभावित नुकसान की जिम्मेदारी फेडरेशन नहीं लेगी।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बॉर्डर 2 में दिलजीत का रोल
दिलजीत दोसांझ बॉर्डर 2 में एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बॉर्डर 2 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है और यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV