Dispute with Beloved: प्रेमिका से बीच सड़क पर हुई कहासुनी, चेहरे पर ब्लेड से हमला कर किया लहूलुहान
एसपी देहात, बिजनौर राम अर्ज का कहना है कि पीड़िता पुष्पा नोएडा में काम करती है । वह गाजियाबाद का रहने वाले वसीम का कहना है कि मेरी भी दुकान नोएडा सेक्टर 45 में है। उसकी दुकान पर पुष्पा का आना जाना था। पिछले 2 साल से दोनों में अफेयर चल रहा था । दो दिन पहले वसीम को शादीशुदा महिला ने अपने मायके बिजनौर के मोज़मपुर जैतरा पैसा लेने के लिए बुलाया था।
बिजनौर। यहां प्रेमिका से मामूली कहासुनी होने पर प्रेमी ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर प्रेमी ने महिला प्रेमिका के चेहरे पर ताबड़तोड़ ब्लेड से कई वार कर दिए। लहूलुहान महिला की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घायल महिला को सीएससी में भर्ती करा दिया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
एसपी देहात, बिजनौर राम अर्ज का कहना है कि पीड़िता पुष्पा नोएडा में काम करती है । वह गाजियाबाद का रहने वाले वसीम का कहना है कि मेरी भी दुकान नोएडा सेक्टर 45 में है। उसकी दुकान पर पुष्पा का आना जाना था। पिछले 2 साल से दोनों में अफेयर चल रहा था । दो दिन पहले वसीम को शादीशुदा महिला ने अपने मायके बिजनौर के मोज़मपुर जैतरा पैसा लेने के लिए बुलाया था।
यह भी पढेंः Amroha Police Action: गैंगस्टर की 94 लाख की संपत्ति कुर्क, जाली नोटों के कारोबार से अर्जित की थी संपत्ति
इसलिए नोएडा से बिजनौर पहुंचा था। वसीम का सोमवार को बिजनौर में प्रेमिका पुष्पा से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद वसीम ने पुष्पा के चेहरे पर ब्लेड से कई वार कर दिए। महिला की चीख-पुकार सुनकर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने महिला पर हमला करन वाले वसीम को मौके से ही धर दबोचा। महिला को सीएससी में भर्ती करा दिया।
उधर पुष्पा ने पुलिस अफसरों से बताया कि वह अपने घर से किसी काम से नहटौर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से सड़क पर वसीम नाम के शख्स ने उसे बुरी नियत से पकड़ लिया। वह उससे बीच सड़क पर छेड़खानी करने लगा। महिला के विरोध किया तो वसीम ने धारदार हथियार से महिला के चेहरे पर वार कर दिए। वसीम के खिलाफ छेड़खानी व अन्य कई संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।