Disputed Statement for Modi: Congress नेता राजा पटेरिया ने कहा-पीएम मोदी की हत्या को तत्पर रहें
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के Congress नेता राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए विवादास्पद बयान है। इस Disputed Statement में पटेरियान ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से Modi की हत्या करने को तत्पर रहने को कह दिया।
कांग्रेस नेता राजा पटेरिया मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबी बताये गये हैं। प्रधानमंत्री की हत्या के लिए तत्पर रहने वाले बयान की चौतरफा कड़ी आलोचना हो रही है।
बीजेपी द्वारा भारी विरोध जताने पर राजा पटेरिया व पूरी कांग्रेस बैकफुट पर है। पटेरिया ने सफाई देने हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वे गांधीवादी विचारधारा के व्यक्ति हैं। वे हत्या के लिए कैसे उकसा सकते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि हत्या से उनका आशय मोदी यानी बीजेपी को हराने से था।
यह भी पढेंः Bikers’ Stunt: मरहमताबद हवाई पट्टी पर स्टंटबाजी महंगी पड़ी, 13 बाइकर्स की बाइक सीज
बता दें कि MP के पूर्व नेता राज पटेरिया में करीब दो-तीन दर्जन कार्यकर्ताओं को संबोधन का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें Congress नेता राजा पटेरिया कह रहे हैं कि मोदी धर्म, जाति व भाषा के आधार पर सबको बांट देगा। यदि संविधान को बचाना है कि तो मोदी की हत्या को तत्पर रहें।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राजा पटेरिया इस बयान की जांच कराने के आदेश दिये हैं। साथ ही राजा पटेरिया के खिलाफ अबिलंब समुचित धाराओं में FIR दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पटेरिया के बयान की बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन, केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कपिल मिश्रा आदि की कड़ी निंदा की है।