Good NewsLive Updateखेल खेल मेंट्रेंडिंगन्यूज़

FIDE World Cup 2025: भारत की इस शेरनी को सलाम ! नागपुर की बेटी ने दिखा दिया कि जज्बा हो तो कोई भी सपनों को हकीकत में बदल सकता है।

 क्लासिकल मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही शनिवार और रविवार को खेले गए क्लासिकल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और दोनों गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए। पहले गेम में सफेद मोहरों से खेल रही दिव्या ने बढ़त बनाई, लेकिन हम्पी ने मुकाबले में वापसी कर ली। दूसरे गेम में दिव्या खुद मानती हैं कि उन्होंने "बिना किसी कारण के मुश्किल में फंसा दिया," लेकिन फिर भी वो ड्रॉ कराने में सफल रहीं।

Divya Deshmukh: भारत की 19 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। अजरबैजान के बाकू में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में दिव्या ने अनुभवी कोनेरु हम्पी को 1.5–0.5 से हराकर न केवल खिताब अपने नाम किया, बल्कि वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।

 क्लासिकल मुकाबलों में टक्कर बराबरी की रही शनिवार और रविवार को खेले गए क्लासिकल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे और दोनों गेम ड्रॉ पर समाप्त हुए। पहले गेम में सफेद मोहरों से खेल रही दिव्या ने बढ़त बनाई, लेकिन हम्पी ने मुकाबले में वापसी कर ली। दूसरे गेम में दिव्या खुद मानती हैं कि उन्होंने “बिना किसी कारण के मुश्किल में फंसा दिया,” लेकिन फिर भी वो ड्रॉ कराने में सफल रहीं।

Read More: IND Vs ENG: टीम इंडिया फिर उतरी इंग्लैंड के मैदान में, इस बार रोहित-विराट की जोड़ी दिखेगी जलवा!

टाई-ब्रेक में पलटा पासा

निर्णायक रैपिड टाई-ब्रेक में दिव्या ने शानदार खेल दिखाया। पहला रैपिड गेम ड्रॉ रहा, लेकिन दूसरे गेम में कोनेरु हम्पी समय के दबाव में चूक कर बैठीं और दिव्या ने इस मौके को भुनाते हुए जीत दर्ज की।

 भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और चौथी महिला GM

इस जीत के साथ दिव्या देशमुख न केवल विश्व चैंपियन बनीं, बल्कि वह भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर और चौथी महिला ग्रैंडमास्टर भी बन गईं। भावुक दिव्या ने जीत के बाद कहा:
“शुरुआत में सोचा था कि यहां ग्रैंडमास्टर नॉर्म ले लूं, लेकिन किस्मत ने ग्रैंडमास्टर बना दिया।”

Read: Delhi News: दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक फैसला, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को देश में सबसे ज्यादा नकद राशि

अंडरडॉग की चौंकाने वाली जीत

दिव्या इस फाइनल में पूरी तरह से अंडरडॉग थीं। कोनेरु हम्पी दो बार की वर्ल्ड रैपिड चैंपियन और क्लासिकल रैंकिंग में वर्ल्ड नंबर 5 हैं, जबकि दिव्या क्लासिकल में 18वीं, रैपिड में 22वीं और ब्लिट्ज में भी 18वीं रैंक पर थीं।

 लगातार सफलता की मिसाल

दिव्या की ये जीत उनके लगातार शानदार प्रदर्शन का हिस्सा है। 2024 में उन्होंने वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप जीती थी और बुडापेस्ट ओलंपियाड 2024 में भारत को गोल्ड दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Internet Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button