नई दिल्ली: दिवाली (Diwali 2022) को हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। दिवाली का त्योहार धनतेरस के दिन से ही शुरू हो जाता है। धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली और फिर उसके बाद बड़ी दिवाली का पर्व मनाया जाता है। लेकिन बता दें इस बार छोटी और बड़ी दिवाली को एक ही दिन मनाया जाएगा। इस बार दिवाली का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा और इसी के साथ ही इसी दिन छोटी दिवाली भी मनाई जाएगी।
इस दिन मनाया जाएगा धनतेरस
बता दें धनतेरस (Diwali 2022) कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार ये तिथि 22 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 02 मिनट से शुरू होकर 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 03 मिनट तक रहेगी। हर त्योहार उदया तिथि के आधार पर ही मनाया जाता है, तो इस लिहाज से धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी।
छोटी दिवाली
हर साल छोटी दिवाली (Diwali 2022) कार्तिक महीने के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है, इसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है। इस बार ये 23 अक्टूबर शाम 6 बजकर 04 मिनट से शुरू हो रही है। इसका समापन अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 28 मिनट पर होगा। उदया तिथि के आधार पर 24 अक्टूबर को छोटी दिवाली सेलिब्रेट की जाएगी।
दीवाली
बड़ी दिवाली और छोटी दिवाली दोनो एक ही दिन यानी 24 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी। दरअसल, ये दिवाली कार्तिक मास के कृष्ण के पक्ष की अमावस्या को मनाई जाती है और इस बार अमावस्या चतुर्दशी के दिन ही यानी 24 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 28 मिनट से शुरू हो रही है, जो अगले दिन 25 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगी। 25 अक्टूबर को प्रदोष काल से पहले ही अमावस्या का समापन होने से दिवाली का पर्व एक दिन पहले ही यानी 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आज का सुविचार: अगर आप भी चाहते हो आपकी वैवाहिक जिंदगी हो खुशहाल, तो अपनाएं ये चाणक्य नीति
नरक चतुर्दशी
अभ्यंग स्नान मुहूर्त- 24 अक्टूबर सुबह 05:08 से सुबह 06:31 तक
अवधि – 01 घंटा 23 मिनट
काली चौदस
नरक चतुर्दशी के दिन ही काली चौदस को मनाने का भी विधान है। काली चौदस की मध्य रात्रि में मां काली की पूजा की जाती है। यह पूजा इस बार 23 अक्टूबर को की जाएगी। काली चौदस मुहूर्त – 23 अक्टूबर 2022 को रात 11:42 से 24 अक्टूबर को रात 12:33 तक है।
पूजा का शुभ मुहूर्त
दिवाली पर धन की देवी मां लक्ष्मी का पूजा की जाती है। इस बार लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर को शाम 06:53 से रात 08:16 तक रहेगा।