UP Hamirpur News: घरेलू गैस सिलेंडर में लगी आग, गृहस्ती का सारा सामान जलकर हुआ राख
Domestic gas cylinder caught fire, all household items burnt to ashes
UP Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अपने घर में खाना बनाते समय एक घरेलू गैस सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई। उसके बाद वह सिलेंडर फट गया, जिसके कारण आग पूरे घर में फैल गई और घर में रखा लाखों का सामान ओर उसके सहित डीजे के उपकरण जल कर खाक हो गया। अग्नि समन को सूचना करने पर अग्नि समन की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मामला हमीरपुर शहर के गौरा देवी मोहल्ले का है। जहां घर पर खाना बनाते समय अचानक गैस रिसाव होने से सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते गैस सिलेंडर की आग में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर गृहस्ती का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम में बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक घर का सारा सामान जल चुका था। आग से लाखों रुपए के समान का नुकसान बताया जा रहा है।