उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: यातायात नियमो का पालन कर चलाए वाहन

Drive vehicles following traffic rules


UP Bijnor News: बिजनौर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय समय पर यातायात के नियमो का पालन कराने के लिए वाहन चालकों को जागरूक किया जाता है।नियमो को तोड़ कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के वाहनों का चालान किया जाता है। वही ई रिक्शाओ के खिलाफ भी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है,कोई भी ई रिक्शा चालक चार से अधिक सवारी अपनी रिक्शा में बैठा कर लेजायगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जायगी। ई रिक्शा में अधिक सामान भर कर लेजाने वाले ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चालान सीज़ करने की कार्यवाही भी की जा रही है।


बिजनौर कार्यवाहक टीएसआई रवि नैन द्वारा ट्रैफिक पुलिस को चैकिंग अभियान में लगाया गया है।ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन कराया जा रहा है।दुपहिया वाहन चालकों को बताया जा रहा है,वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चले,मोबाइल पर बात ना करें,शराब पीकर वाहन न चलाएं सुरक्षित रहे।कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाए,ओवर स्पीड कार न चलाए। टीएसआई रवि नैन द्वारा सैंट मैरिज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर वाहनों की चैकिंग कि गई,बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के वाहनों के चालान किये गए।

टीएसआई रवि नैन ने बताया ई रिक्शा चालकों से कहा गया है,कि अपनी रिक्शा पर चार सवारी,ही बैठाकर चले,जो रिक्शा चालक अधिक सवारी बैठा कर चल रहे हैं,उनकी रिक्शाओ के चालान किये जा रहे हैं।ई रिक्शा चालक स्कूली बच्चे भी चार ही बैठाए,और सुरक्षित चले।टीएसआई रवि नैन का कहना है,हमारा यही प्रयास रहता है,वाहन चालक यातायात नियमो का पालन करे और सुरक्षित रहे।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button