BlogSliderउत्तराखंडराज्य-शहर

Drunk bus driver arrested in Champawat : चंपावत में नशे में बस चलाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, यात्री बस ओवरलोड मिलने पर सीज

चंपावत में नशे में बस चलाने वाला ड्राइवर गिरफ्तार, यात्री बस ओवरलोड मिलने पर सीज

Drunk bus driver arrested in Champawat: उत्तराखंड के चंपावत जिले में यातायात नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां लोहाघाट थाना पुलिस ने एक यात्री बस को रोका, जिसमें न केवल ओवरलोडिंग पाई गई, बल्कि बस चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बस को सीज कर दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया।

31 सीटों की बस में सवार थे 45 यात्री


यह घटना चंपावत से हल्द्वानी के बीच चलने वाली कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केमू) की एक यात्री बस की है। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बस की क्षमता 31 सीटों की थी, लेकिन उसमें 45 यात्री सवार थे। इनमें 39 वयस्क और 6 बच्चे शामिल थे। ओवरलोडिंग के कारण बस में यात्रियों के लिए बैठने और खड़े रहने की स्थिति बेहद असुविधाजनक हो गई थी, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था।

नशे में बस चला रहा था ड्राइवर


लोहाघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान बस चालक बृजमोहन को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने चालक का अल्कोमीटर से परीक्षण किया, जिसमें उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। यह लापरवाही यात्रियों की सुरक्षा के साथ बड़ा खिलवाड़ थी।

अल्मोड़ा बस हादसे के बावजूद नहीं ली सीख


हाल ही में अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे के बाद चंपावत जिले के एसपी अजय गणपति ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात नियमों के सख्त अनुपालन के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, बस चालकों और संचालकों द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी जारी है। यह घटना इस लापरवाही का स्पष्ट उदाहरण है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई


पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन और नशे में वाहन चलाने के लिए चालक बृजमोहन को गिरफ्तार कर लिया और बस को सीज कर दिया। इसके साथ ही बस में मौजूद यात्रियों को निजी वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button