हाथरस। एक शराबी शिक्षक (Drunker Teacher) ने स्कूल में चल रही क्लास को ही मयखाना बना दिया। शिक्षक छात्र-छात्राओं से सामने क्लास में ही शराब की बोतल रखे हुए है। वह शिक्षक नशे में धुत दिखायी दे रहा है।
उस कक्षा में शिक्षक के पास एक महिला शिक्षक भी बैठी नजर आ रही है। लेकिन वह उसका कोई विरोध नहीं करती। शिक्षक की इस करतूत की किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। इस वीडियो के वायरल होने से इस स्कूल में कार्यरत शिक्षकों को खूब किरकिरी हो रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
यह भी पढेंः दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, तीन बच्चों सहित पांच की मौत, 64 लोग झुलसे
यह वायरल हो रही वीडियो हाथरस के डीआरबी कॉलेज की प्राथमिक पाठशाला का बताया गया है। इस वीडियो में बच्चों के सामने शराब की बोतलें रखकर नशे में धुत शिक्षक शिक्षा के मंदिर को कलंकित कर रहा है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो वीडियो के बाद संबंधित अधिकारी हरकत में आये हैं। बीएसए ने वीडियों की जांच कराकर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। अब देखना यह होगा कि कब तक इस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होती है।