नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल को गिरफ्तार किया है। दिल्ली के हिन्दू कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर डॉ. रतन लाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विनीत जिंदल ने धार्मिक भावनाओं को आहतित करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
यहां पढ़ें- नवजोत सिंह ने पटियाला कोर्ट में किया सरेंडर, एक साल जेल की रोटी खाएंगे सिद्धू?
प्रोफेसर डॉ. रतन लाल ने फेसबुक पर पिछले सप्ताह वाराणसी में ज्ञानवापी सर्वे में मिले शिवलिंग के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी। हांलाकि प्रोफेसर ने किसी की भी धार्मिक भावनाओं को आहतित करने बात के इंकार करते हुए सफाई दी थी कि वे इतिहास के विद्यार्थी हैं और उनका नज़रिया दूसरे के अलग हो सकता है। डॉ. रतन लाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में तनाव बढ़ गया है। छात्रों के एक संगठन प्रोफेसर को तत्काल रिहा करने की मांग कर रहा है। तनाव के देखते हुए पुलिस दिल्ली विश्वविद्यालय में होने वाली छात्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि डॉ. रतन लाल को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर डॉ. रतन लाल ने पुलिस से अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगायी है। सूत्रों का कहना है कि प्रोफेसर ने पुलिस के आला अफसरों से अपने परिवार की जान-माल की सुरक्षा हेतु आम जनता के लिए प्रतिबंधित बोर की रायफल का लाइसेंस देने तक की मांग कर डाली।