UP Hamirpur Crime News: ई-रिक्शा चालक की हत्या कर गांव के बाहर झाड़ियां में फेका शव
मामला मौदहा थाना क्षेत्र के चकदहा गाँव का है, जहां गाँव निवासी ई रिक्शा चालक जगन्नाथ की कुछ लोगों ने हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। ई-रिक्शा चालक जगन्नाथ का शव आज सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया
UP Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर में कल से लापता ई-रिक्शा चालक की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। आज सुबह गाँव के बाहर झाड़ियों के किनारे पड़ा शव मिलने पर ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। वही सूचना पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही साक्ष्य संकलित करते हुए मामले की जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
SEE MORE: Latest News Today’s big news headlines । Uttarakhand News Today Live
मामला मौदहा थाना क्षेत्र के चकदहा गाँव का है, जहां गाँव निवासी ई रिक्शा चालक जगन्नाथ की कुछ लोगों ने हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। ई-रिक्शा चालक जगन्नाथ का शव आज सुबह गांव के बाहर झाड़ियों में मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके में पहुंची पुलिस। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई। परिजनों का आरोप है कि कल शाम रालौंद निवासी एक व्यक्ति जगन्नाथ को अपने साथ बाइक से ले गया था। तब से उसका कुछ पता नहीं चला। काफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर थाने में घटना की सूचना दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही जा रही हैं।
यहां भी पढ़े: हाईकोर्ट सिक्योरिटी में तैनात इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ News Watch India पर। देश (India News) अपडेट और चुना (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे News Watch India Live TV 24X7 से।