नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पिछले माह की गयी पूछताछ के बाद मंगलवार को ईडी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की। ईडी टीम ने नई दिल्ली के बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सहित दिल्ली व मुंबई में 12 स्थानों पर छापेमारी की। हालांकि नेशनल हेराल्ड अखबार बंद हो चुका है और वहीं गार्ड के सिवा कोई और नहीं मिला।
ये भी पढ़ें : 5 साल की कृति ने लिखा PM Modi को पत्र, उठाए पेंसिल और मैगी की महंगाई पर सवाल, पढ़ें क्या मिला जवाब ?
ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में सैंकड़ों कांग्रेसियों ने हेराल्ड हाऊस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हंगामा किया। ईडी की छापेमारी से देश भर के कांग्रेसी बुरी तरह से बौखला गये हैं। कांग्रेसियों को डर सता रहा है कि आने वाले समय में प्रवर्तन निदेशालय राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर कानूनी शिकंजा कस सकती है, जिससे इनकी मुश्किलें बढ सकती हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ईडी की राहुल-सोनिया से हुई पूछताछ और कार्रवाई को शुरु से राजनीतिक द्वेष से की जाने वाली कार्रवाई करना बताया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा है कि हम चुप नहीं बैठ सकते। मोदी सरकार अपने खिलाफ आवाज उठाने वालों से खिलाफ दमनकारी नीति अपनाकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।