Udhampur Encounter: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2-3 आतंकियों ने घेरा
जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बल जिले के रामनगर इलाके के जोफर इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
Udhampur Encounter: जम्मू क्षेत्र के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। इस ऑपरेशन को जम्मू-कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबल जिले के रामनगर इलाके के जोफर इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। बता दें कि कठुआ जिले के सान्याल इलाके में 24 मार्च को आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसके बाद तीन मुठभेड़ हुईं। पिछले 17 दिनों से सुरक्षाबल एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने वाले आतंकियों पर नजर रख रहे हैं।
पढ़े : वक्फ एक्ट को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, PDP विधायक वहीद पारा को मार्शलों ने बाहर निकाला
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी
उधर, सुरक्षा बलों को रविवार को कश्मीर क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा जिले के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान हथियार, गोला-बारूद और भारी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां भी बरामद की गईं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्या-क्या बरामद हुआ?
जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना की 47-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) ने जिले के कंडी वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक मशीन गन, सात हैंड ग्रेनेड, 90 कारतूस, एक चीन निर्मित दूरबीन, दो सोलर मोबाइल चार्जर और स्लीपिंग बैग समेत कपड़े और भारी मात्रा में पाकिस्तान निर्मित दवाइयां बरामद की थीं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आर एस पुरा में घुसपैठिए को मार गिराया गया
इसके साथ ही पिछले हफ्ते जम्मू के आरएस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया था। जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए देर रात एक घुसपैठिए को मार गिराया। दरअसल, 4-5 अप्रैल की दरमियानी रात को बीएसएफ ने एक घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। उसे ललकारा गया लेकिन उसने इसे नजरअंदाज कर दिया। इस पर जवानों ने उसे मार गिराया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV