Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Chhattisgarh Naxal Encounter: सुकमा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शुक्रवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली मारे गए। भेज्जी इलाके में नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही मौके से एके-47, एसएलआर और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं।

बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि एक दिन पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा के रास्ते नक्सली छत्तीसगढ़ में घुस आए हैं। इसके बाद जवान नक्सलियों की तलाश में जुटे थे। इसी दौरान भेज्जी में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मौके से तीन ऑटोमेटिक गन समेत कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

यह इलाका जंगलों से घिरा हुआ है

अधिकारी ने बताया कि इलाके में नक्सलियों और डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिस इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है, वह जंगल से घिरा हुआ है। चारों तरफ पहाड़ हैं। यह मुठभेड़ कोराजुगुड़ा, दंतेपुरम, नगरम और भंडारपदर गांवों के पास के जंगलों में हुई।

चार दिन पहले कांकेर में 5 नक्सली ढेर

इससे पहले पांच दिन पहले रविवार को छत्तीसगढ़ के कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने पांच नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने इनके पास से एक इंसास, एक एसएलआर और एक 12 बोर की राइफल के साथ भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे। रविवार को ही जवानों ने छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान जवानों ने सड़क किनारे करीब 4 किलो वजनी आईडी टिफिन बम को डिफ्यूज किया था।

नारायणपुर में मुठभेड़ में 32 नक्सली ढेर

इससे पहले अक्टूबर में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 32 नक्सलियों को मार गिराया था। जवानों को नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। इस इनपुट के आधार पर जवानों ने ऑपरेशन चलाया और 32 नक्सलियों को मार गिराया।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button