ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Encounter with Terrorists: कश्मीरी पंड़ित की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर

एडीजीपी ने बताया कि लतीफ लोन पिछले दिनों कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट्ट की हुई हत्या में शामिल था। दूसरा मृत आतंकी उमर नजीर भी नेपाली नागरिक तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। मृतक तीसरे आंतकी की पहचान नहीं हो सकी है।

शोपियां (जम्मू-कश्मीर)। मंगलवार की तड़के सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ (Encounter with Terrorists)  में तीन आंतकियों को मार गिराया। मारे गये तीनों आंतकवादी लश्कर-ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े थे। इनमें एक आतंकी कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी की ओर से इस मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सुरक्षा बलों को शोपियां में मुझं मार्ग पर कुछ आंतिकयों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षा बलों व पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी करके सर्च अभियान चलाया। आज तड़के मुझं मार्ग पर तीन आंतकियों के सुरक्षा बलों का सामना हुआ। आंतकियों द्वारा चलायी गयी गोलियों के जबाव में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं।

सुरक्षा बलों की गोलियों से लश्कर-ए- तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के तीनों आतंकियों की मौत हो गयी। इनमें दो आंतकियों की पहचान हो गयी है। इनमें एक की पहचान लतीफ लोन व दूसरे की उमर नजीर के  रुप में हुई है। तीसरे मृतक आतंकी की पहचान कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढेंःAllahabad Central University: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में भारी बवाल के चलते आगजनी व तोड़फोड़

एडीजीपी ने बताया कि लतीफ लोन पिछले दिनों कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट्ट की हुई हत्या में शामिल था। दूसरा मृत आतंकी उमर नजीर भी नेपाली नागरिक तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था। मृतक तीसरे आंतकी की पहचान नहीं हो सकी है।

मारे गये आतंकियों के पास से एक एके-47 रायफल व दो पिस्टल बरामद हुए हैं। सुरक्षा बलों को आशंका है कि इलाके में इनके और साथी हो सकते हैं। इसलिए अभी सर्च आपरेशन जारी है। सुरक्षा बल के अधिकारी इन दिनों अतिरिक्त सर्तकता बरत रहे हैं। इससे आतंकी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो रहे हैं।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button