UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
UP Bijnor News: English quiz competition organized in Delhi Public School, Bijnor
UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिजनौर में इंग्लिश क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर एवं स्कूल प्रबंध समिति द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल पाँच राउंड शामिल थे,जो प्रतिभागियों की भाषा ज्ञान,बुद्धिमत्ता और त्वरित सोचने की क्षमता को परखने के लिए डिजाइन किए गए थे।
इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य छात्रों को अंग्रेजी भाषा में महारत हासिल करने और उन्हें अलग-अलग शैक्षिक क्षेत्रों में प्रवीण बनाने का था।साथ ही,इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं,उनके आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं,और उनकी तार्किक और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं। प्रतियोगिता की शुरुआत थीम बेस्ड राउंड से हुई, जिसमें छात्रों को विभिन्न थीम्स पर आधारित सवाल पूछे गए। इस राउंड में छात्रों ने अपनी गहरी ज्ञान और समझ का प्रदर्शन किया। अलग-अलग विषयों पर आधारित प्रश्नों ने छात्रों के सोचने की क्षमता को चुनौती दी।दूसरा राउंड बजर राउंड था। इस राउंड में तेज़ी और सही उत्तर का महत्त्व था।छात्रों को जल्दी से बजर दबाकर उत्तर देना होता है। यह राउंड प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना देता है,क्योंकि इसमें तीव्र गति से जवाब देने की आवश्यकता होती है।
जिन टीमों ने सही समय पर बजर दबाया,उन्हें अतिरिक्त अंक मिले।तीसरा राउंड का नाम क्लू राउंड था।क्लू राउंड में प्रतिभागियों को प्रश्नों के उत्तर के लिए सुराग(क्लू) दिए गए।सही उत्तर तक पहुँचने के लिए उन्हें इन सुरागों का सही ढंग से विश्लेषण करना पड़ा।इस राउंड ने छात्रों की समस्या सुलझाने की क्षमता को परखा। चौथा राउंड,रैपिड फायर राउंड में प्रतिभागियों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर देना था। यह राउंड सबसे चुनौतीपूर्ण और तेज़ गति का था, जिसमें सही उत्तर देने के साथ-साथ समय प्रबंधन भी महत्वपूर्ण था।प्रतियोगिता का अंतिम राउंड ऑडियंस राउंड था, जिसमें दर्शकों को शामिल किया गया।
दर्शकों ने भी सवालों के जवाब देकर इस रोमांचक प्रतियोगिता का हिस्सा बने।इससे न केवल प्रतिभागी बल्कि दर्शक भी इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता का आनंद ले पाए।इस प्रतियोगिता में स्कूल के चारों हाउस,गेम चेंजर,गो गेटर्स,वेव राइडर्स और गोल एचीवर हाउस के विद्यार्थी शामिल हुए और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। छह वर्गों में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों का था।जिसमें प्रथम स्थान गेम चेंजर्स ने प्राप्त किया।जिसमें विराट पांचाल और संस्कृति देशवाल प्रतिभागी थे।द्वितीय स्थान गोल एचीवर ने प्राप्त किया। जिसमें आनिया अफ्सर और अमराह फातमा प्रतिभागी थे।तीसरा स्थान वेव राइडर्स ने प्राप्त किया।जिसमें देव कुमार और मिष्टी शर्मा ने प्रतिभाग लिया।
क्विज़ प्रतियोगिता की विजेता संस्कृति देशवाल रही।दूसरा वर्ग कक्षा नौ और दस के छात्रों का था, जिसमें प्रथम स्थान वेव राइडर्स ने प्राप्त किया।जिसमें मौहम्मद अलि मुल्तानी,श्रेयांश कुमार,निष्ठा पटेल और हर्मन सिंह प्रतिभागी रहे।द्वितीय स्थान गेम चेंजर्स ने प्राप्त किया।जिसमें निवेदिता सिंह,भविष्य आर्य,सूर्यांश और सक्षम चौधरी प्रतिभागी रहे।तीसरा स्थान गो गेटर्स ने प्राप्त किया। जिसमें हितेन सिंह मोगरा,आयान राठी,नमन गान्धर्व और नव्या गुप्ता प्रतिभागी रहे।क्विज़ प्रतियोगिता की विजेता निष्ठा पटेल रही।तीसरा वर्ग कक्षा सात और आठ के छात्रों का था।जिसमें प्रथम स्थान गो गेटर्स ने प्राप्त किया। जिसमें रिदर कुमारी, वान्या अग्रवाल, नंदिनी और अश्मित चौधरी प्रतिभागी रहे।द्वितीय स्थान वेव राइडर्स ने प्राप्त किया। जिसमें युवराज त्यागी,भूमिका सिंह और अवनीत प्रतिभागी रहे।तीसरा स्थान गोल एचीवर ने प्राप्त किया।जिसमें आध्या सिंह,अखंड,वैश्नवी और आराध्य बाजपेयी प्रतिभागी रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता की विजेता नंदिनी सिंह रही।चौथा वर्ग कक्षा पाँच और छह के छात्रों का था।जिसमें प्रथम स्थान गोल एचीवर ने प्राप्त किया। जिसमें अर्जुन सिंह कांगड़ा,सक्षम कुमार, कृति और अन्वी अग्रवाल प्रतिभागी रहे।द्वितीय स्थान गेम चेंजर्स ने प्राप्त किया। जिसमें एमी शर्मा,कनिक,काव्य पाराशर और एकांश अग्रवाल प्रतिभागी रहे।तीसरा स्थान गो गेटर्स ने प्राप्त किया।जिसमें
अक्षत कुमार सिंह,सान्वी चौहान,दर्श चौधरी और चिरांगना प्रतिभागी रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता अर्जुन सिंह कांगड़ा रहे।
पांचवां वर्ग कक्षा तीन और चार के छात्रों का था।
प्रथम स्थान गेम चेंजर्स ने प्राप्त किया।जिसमें रुद्र प्रताप सिंह,शिवांगी त्रिपाठी और आर्यव राणा प्रतिभागी रहे।
द्वितीय स्थान गोल एचीवर ने प्राप्त किया।जिसमें मीतव्य चहल,कनक चौधरी,मनवी सिंह और धावनी अग्रवाल ने प्रतिभागी रहे।
तीसरा स्थान वेव राइडर्स ने प्राप्त किया। जिसमें युवान गोयल,अदित चौधरी और दानिया आतीफ प्रतिभागी रहे।
क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता रुद्र प्रताप सिंह थे।अंतिम वर्ग पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों का था।प्रथम स्थान वेव राइडर्स ने प्राप्त किया। जिसमें अनायरा दावरा, रुद्राक्ष अग्रवाल,मौहम्मद ओरैब हम्मद अंसारी और नील कुमार प्रतिभागी रहे।
द्वितीय स्थान गो गेटर्स ने प्राप्त किया जिसमें अयांशी अग्रवाल,लक्ष्य अग्रवाल,रेवंश गुप्ता और अयांश वर्मा प्रतिभागी थे।
तीसरा स्थान गेम चेंजर ने प्राप्त किया जिसमें शिवाक्षी झा, अविराज सिंह, ओझस पाराशर और हीरल चौधरी प्रतिभागी थे।क्विज़ प्रतियोगिता के विजेता मौहम्मद ओरैब हम्मद अंसारी रहे।प्रतियोगिता के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने विजेता टीमों को सम्मानित किया।छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर उनकी मेहनत और प्रतिभा की सराहना की गई।
प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ न केवल छात्रों के ज्ञान को बढ़ाती हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें अपने कौशल को और अधिक निखारने के लिए प्रोत्साहित किया।