नई दिल्ली: पौराणिक कहानियों में ये जिक्र मिलता है कि समुद्र मंथन के बाद कई रत्न मिले थे. और समुद्र मंथन के बाद अमृत कलश भी मिला था. जिसको पीकर सभी देवता अमर हो गए थे. हम आपको ये इसलिए बता रहे हैं क्योंकि देश के पूर्वी राज्यों में असानी तूफान का कहर जारी है. इस बीच आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के सुन्नापल्ली तट पर तेज लहरों के बीच एक रहस्यमयी सोने के रंग का रथ मिला है. ये रथ 5 मंजिला का है. सोने के ये रथ को देखकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर उमड़ पड़ी. यह रथ महासागर के बीच अचानक प्रकट हुआ.
वहीं रथ मिलने के बाद ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर बाहर निकाला गया. रथ का आकार दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के एक मठ जैसा प्रतीत हो रहा है. बताया जा रहा है कि ये रथ म्यांमार थाईलैंड मलेशिया या इंडोनेशिया जैसे देशों से आया है.
और पढ़े– Swiggy ने इन शहरों में बंद कर की यह खास सर्विस, इन शहर के लोगों को लगने वाला है तगड़ा झटका!
असानी तूफान ने देश के पूर्वी राज्यों में कहर मचा रखा है. ओडिसा, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं इस तूफान में एक रहस्यमयी रथ का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. रथ की आकृति बड़ी है. सोशल मीडिया पर रथ की तस्वारें लगातार वायरल हो रही है.