नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाला में सीबीआई के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी एक्शन की तैयारी में लग गया है। सीबीआई इस मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज कर चुकी है। अब सीबीआई का ओर से सिसोदिया सहित 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है।
आबकारी घोटाला में सीबीआई ने मुख्य आरोपी मनीष सिसोदिया के आवास व कार्यालय सहित देश के सात राज्यों में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अब सीबीआई द्वारा लुकआउट सर्कुलर जारी किये जाने से मनीष सिसोदिया की टेंशन बढ गयी है। हालांकि सिसोदिया के साथ-साथ सभी आरोपियों को लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। सिसोदिया अब बिना अनुमति के देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे।
मनीष सिसोदिया की मुश्किल यह नहीं है कि उनके खिलाफ सीबीआई ने रिपोर्ट दर्ज की है, बल्कि उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि छापेमारी में जो दस्तावेज व तमाम फाइलें जब्त की गयीं, उनमें से कुछ को सीबीआई ने ईडी को सौंप दिया है। अब ईडी अपनी कार्रवाई की तैयारी में लग गयी है।
माना जा रहा है कि ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुलायेगी और फिर सबूतों के आधार पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लेगी। सिसोदिया भी जानते हैं कि आबकारी मामले में देर सवेर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है, उन्हें अभी सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया है।
सिसोदिया का डर है कि ईडी पहले समन करके पूछताछ के लिए बुलायेगी और फिर उन्हें गिरफ्तार दर्शाकर जेल भेज सकती है। शनिवार को मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में खुद माना था कि उन्हें दो-चार दिन में गिरफ्तार किया जा सकता है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में आमआदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया को किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।