Delhi Exit Poll: एग्जिट पोल के दावों में बीजेपी की वापसी की आहट से AAP खैमे में दिखी बौखलाहट
दिल्ली विधान सभा चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल के सर्वे में इस बार बीजेपी बहुमत के आंकडे को पार करती दिख रही है। यदि एग्जिट पोल के अनुमान परिणाम में बदले तो ऐसा 27 साल बाद होगा जब दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा। एग्जिट पोल के अनुमान से भगवा खैमा गदगद तो है लेकिन वो नतीजे इससे भी बेहतर आने का दावा कर रहे है।
Delhi Exit Poll: दिल्ली विधान सभा चुनाव के बाद ज्यादातर एग्जिट पोल के सर्वे में इस बार बीजेपी बहुमत के आंकडे को पार करती दिख रही है। यदि एग्जिट पोल के अनुमान परिणाम में बदले तो ऐसा 27 साल बाद होगा जब दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री बनेगा। एग्जिट पोल के अनुमान से भगवा खैमा गदगद तो है लेकिन वो नतीजे इससे भी बेहतर आने का दावा कर रहे है। वहीं दुसरी तरफ आम आदमी पार्टी के खैमे में एग्जिट पोल के दावों से खलबली मची हुई है। बीजेपी सरकार बनने के अनुमान से ही केजरीवाल ब्रगेड में बौखलाहट इस कदर दिख रही है कि एक बार फिर AAP ने अपने वहीं पुराने आरोप बीजेपी नेताओं पर लगाये है जैसे आरोप वो पहले भी ऑपरेशन लोटस के नाम पर बीजेपी पर लगाते रहे है। केजरीवाल सहित आप के कई नेताओं ने दावे किये है कि सर्वे कंपनीयों से फर्जी एग्जिट पोल कराने वाली पार्टी AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड रुपये और मंत्री पद का लालच दे कर तोडना चाहती है। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बिना आरोप लगाये है कि गाली गलोच वाली पार्टी हमारे उम्मीदवारों को लालच देकर तोडना चाहती है, केजरीवाल दावा कर रहे है कि शायद फर्जी सर्वे कराये ही इस लिए गये है जिससे इस तरह का माहौल बनाया जा सके।
पढ़े : महाकुंभ से विदा हुए नागा साधु, ये है 7 अखाड़ों का अगला ठिकाना…यहां करेंगे तीन काम
आप सांसद संजय सिंह ने भी ऐसे ही आरोप लगाये थे जिसमें उन्होने बीजेपी पर 15- 15 करोड रुपये का ऑफर आप उम्मीदवारों को देने का दावा किया था। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है। जिसके बाद ACB अधिकारियों ने कार्रवाही शुरु भी कर दी है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
ऑपरेशन लोटस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आप नेताओ के ये आरोप झूठे,घटिया और बेबुनियाद है, सचदेवा ने चेतावनी दी है कि अगर आरोप के सबूत ना हो तो परिणाम भूगतने को तैयार रहे। वहीं बीजेपी नेता और कालका जी सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश विधुडी ने संजय सिंह को चैलेंज देते हुए कहा की उनमें गैरत हो तो ऑफर देने वाले का नाम बताये।
इस सारे एपिसोड पर कांग्रेस नेता और नई दिल्ली से पार्टी उम्मीदवार संदीप दिक्षित ने आम आदमी पार्टी के दावों को ओचित्य हीन बताया उन्होने कहा कि जब मतगणना अभी हुई नही है EVM सील हो चूकी है तो इन आरोपों का मतलब ही क्या है, संदिप दिक्षित ने सवाल किया कि आखिर आप नेताओं में इतनी घबराहट क्यों है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का पहला चुनाव 2013 में लडा था तब से अब तक हुए हर विधान सभा चुनाव में एग्जिट पोल करने वाली सर्वे कंपनीयों ने आप को कम ही आंका है ये आरोप AAP लीडर लगाते रहे है और किसी हद तक ये सही भी है क्योकि आप को लेकर किये गये किसी भी सर्वे के अनुमान से परिणाम अकसर उल्ट ही आये हैं। और इस बार भी जब एग्जिट पोल AAP की उम्मीदों के खिलाफ ही अनुमान बता रहे है तो इसमे इतनी खिसियाहट क्यों? आखिर इस बार के एग्जिट पोल के अनुमानित नजीजे आप नेताओं को इतना विचलित क्यों कर रहे है? क्या सही में इस बार दिल्ली में केजरीवाल की पकड ढिली पडी है? आखिर चुनाव परिणाम से पहले आप खैमे में इतनी खिसियाहट क्यों है? ये सवाल इस लिए भी जरुरी है क्योकि जिन नेताओं को पाला बदलने के बदले 15-15 करोड रुपये ऑफर करने के दावे किये जा रहे है क्या गारंटी है कि 8 फरवरी को आने वाले चुनाव के रिजल्ट उन उम्मीदवारों के पक्ष में आये, और परिणाम से पहले जिलकी हार जीत का ही नही पता भला उन पर कोई क्यों दाव लगायेगा। खैर आप के इन आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा लेकिन फिलहाल इन आरोपों से दिल्ली का का सियासी पारा हाई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV