खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

IND vs ENG 1st ODI: ‘द ओवल’ में इंग्लैंड के चारों खाने चित करने वाले भारतीय गेंदबाज Jasprit Bumrah के फैंस ने लगाई मीम्स की बाढ़

IND vs ENG 1st ODI : इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का बोलबाला रहा. बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम को धूल चटा दिया।‘द ओवल’ में खेले गए इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवरों में 19 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किये.

बुमराह ने जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रुट और लियाम लिविंग्सटन, डेविड विलि और ब्रेडन कार्स को आउट किया. बुमराह के वनडे करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस शानदार प्रदर्शन के बाद बुमराह सोशल मीडिया पर छा गए हैं और मीम्स के बाढ़ आने लगे।

बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 110 रनों पर ऑल आउट कर दिया. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुनाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.

लंबे समय बाद वनडे में वापसी करने वाले शिखर धवन तो थोड़े शांत रहे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अंग्रेज गेंदबाजों के पसीने निकाल दिए. भारत ने 18.4 ओवरों में ही बिना विकेट खोए 114 रन बनाकर मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया.
रोहित ने 58 गेंदों पर नाबाद 76 और शिखर धवन ने 54 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाए. लंबे समय बाद बतौर ओपनर उतरे दोनों बल्लेबाजों ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 5000 रन पूरे कर लिए हैं.

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button