उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Ghaziabad Crime News: पिता ने अपने नाबालिग बेटे की पीट-पीट कर की हत्या

Father beat his minor son to death

UP Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद थाना भोजपुर क्षेत्र में एक पिता ने अपने नाबालिग बेटे की पीट पीट कर की हत्या। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आस पास के लोग इस घटना से सहम गए चारो तरफ कोहराहम मच गया मृतक की दादी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है,घटना के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया।

बता दे कि, गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के त्योडि गांव में रहने वाले नौशाद ने अपने नाबालिक बेटे की पीट पीट हत्या कर दी। मृतक बच्चे की मां पहले ही उसे छोड़ कर जा चुकी थी बाप ने दूसरी शादी कर रखी थी।

मृतक बच्चे की दादी ने बताया बाप बार बार उस पर चोरी का आरोप लगा लगाकर उसकी पिटाई कर दिया करता था, जिससे वह घर से भाग जाता था। इस बार भी चोरी का आरोप लगाया मृतक ने अपनी दादी से कहा मेने चोरी नही की लेकिन कलयुगी बाप ने एक ना सुनी और उसकी पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी बाप नौशाद की तलाश में पुलिस जुट गई है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button