ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

असददुदीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ बयान पर एफआईआर दर्ज, ओवैसी बोले- एफआईआर में अपराध का जिक्र नहीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ओपरेशन) की यूनिट ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बाद अब एआईएमआईएम के प्रमुख असददुदीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर एफआईआर दर्ज की है। असददुदीन ओवैसी ने अपने खिलाफ दर्ज रिपोर्ट होने के बाद ट्विट करते हुए कहा कि रिपोर्ट में अपराध का जिक्र नहीं है कि कहां और कब कारित हुआ।

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ओपरेशन) की यूनिट ने जिन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें असददुदीन ओवैसी, शादाब चौहान, सवा नक़वी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुल रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा सकूंन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-मुख्तार अंसारी को जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट देता था डिप्टी जेलर, पोल खुलने पर हुआ सस्पेंड, चार बंदी रक्षक भी निलंबित

एआईएमआईएम के प्रमुख असददुदीन ओवैसी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद जो भाजपा विरोधी लोग भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिफ्तारी की मांग कर रहे थे, उनका बोलता बंद हो गया है, क्योंकि यदि वे अब नूपुर शर्मा की गिफ्तारी की मांग करेगें तो उन्हें ओवैसी की गिरफ्तारी के लिए भी करना होगा। पुलिस इस मामले में यदि किसी एक आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो उस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने पर दबाव बनेगा।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button