नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ औरंगाबाद पुलिस ने एफआईआर करायी है। ठाकरे के खिलाफ यह एफआईआर औरंगाबाद की रैली को लेकर की गयी है। पुलिस ने एफआईआर में रैली के आयोजकों को भी नामजद किया है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि राज ठाकरे ने रैली के लिए दी गयी शर्तों का उल्लंघन किया है।
बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने तीन दिन पूर्व औरंगाबाद में एक रैली का आयोजन किया था। राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार से मांग की है कि औरंगाबाद में करीब छह सौ मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को तुरंत हटाया जाए।
और पढ़े- ईद पर बोले बाइडन- मुसलमानों को बनाया जा रहा पूरी दुनिया में निशाना
मनसे के प्रमुख ने महाराष्ट्र सरकार को धमकी दी थी कि यदि तीन मई तक मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को नहीं हटाया गया तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकरों को दुगनी आवाज से हनुमान चालीसा का पाठ बजाएंगें।