नई दिल्ली: पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा हादसा हो गया. हादसा अमृतसर के गुरु नानक हॉस्पिटल में आग लगने से हुआ. मरीजों को आग का धुंआ फैलने से सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिससे लोग बाहर की तरफ भागने लगे और जाकर सड़क पर लेट गये. हॉस्पिटल के अलग-अलग वॉर्ड में कई मरीज मौजूद थे.
आग लगने की वजह हॉस्पिटल के पीछे ट्रांसफॉर्मर से उठी चिगांरी बताई जा रही है. आग इतनी तेज भड़क गई कि किसी को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. मरीजों के बीच भगदड़ और चिल्लाहट मच गई. कई मरीज अपने रिश्तेदार के साथ बाहर सड़क की तरफ भागने लगे. जो बाहर की तरफ भागे और जाकर सड़कों पर लेट गए. मरीजों के मुताबिक आग के धुएं की वजह से उनका सांस लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन उनकी किसी ने मदद नहीं की और वह खुद ही बाहर निकले और अपनी जांच बचाई.
यहां पढ़ें- मुंडका का भयावह अग्निकांडः चार मंजिला बिल्डिंग में फायर सिस्टम मानकों की अनदेखी से गई तीन दर्जन लोगों की जान
सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की टीम और कैबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह पहुंचे. दमकल की करीब 12 गाड़ियों की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया. और कैबिनेट मिनिस्टर हरभजन सिंह मामले की जांच की जा रही है.