नई दिल्ली: भीषण गर्मी ने आतंक मचा रखा है. लोगों का चिलचिलाती धूप और गर्मी से हाल बेहाल है. उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में पिछले काफी दिनों से जान मारने वाली गर्मी पड़ रही है. वहीं अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है.
मौसम विभाग ने भी हीटवेव चेतावनी जारी दी है. मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड के कुछ इलाकों में हीटवेव की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं राहत की बात है कि कई राज्यों तापमान में भी कमी आ रही है.
और पढ़ें- दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी और धूप के बीच मौसम लेगा करवट, जाने मौसम का अलर्ट
बता दें कि कुछ राज्यों में बारिश ने भी मौसम ठंडा कर दिया है. आज अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, केरल आदि जैसे राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. आज दिल्ली से भी ज्यादा गर्मी लखनऊ में पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री तो अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज धूप खिली रहेगी. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. जम्मू में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. जरात के अहमदाबाद में भी मौसम कुछ इसी तरह का रहने वाला है.
यहां आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तराखंड में आज बारिश होने की आंशका जताई जा रही है. अहमदाबाद में गुरुवार और शुक्रवार को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है.