CET Exam: हरियाणा में सीईटी परीक्षा का पहला दिन सफलतापूर्वक संपन्न, छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का पहला दिन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शनिवार को सुबह और शाम की दो पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 6,75,051 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत यानी 6,07,546 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा राज्य के 2674 केंद्रों पर कराई गई।
CET Exam: हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का पहला दिन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शनिवार को सुबह और शाम की दो पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 6,75,051 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई थी। इनमें से लगभग 90 प्रतिशत यानी 6,07,546 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा राज्य के 2674 केंद्रों पर कराई गई।
परीक्षा में नहीं आई कोई बड़ी गड़बड़ी
राज्य के किसी भी परीक्षा केंद्र से किसी बड़ी गड़बड़ी या खामी की सूचना नहीं मिली है। हालांकि, आठ जिलों के कुछ केंद्रों में बायोमीट्रिक उपस्थिति को लेकर तकनीकी दिक्कतें सामने आईं, लेकिन किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से रोका नहीं गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं पूरे दिन परीक्षा की निगरानी में जुटे रहे और अफसरों से पल-पल का फीडबैक लेते रहे।
हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें LIVE देंखे
दो महिला परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत
परीक्षा के दिन दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भी हुईं। सोनीपत और पलवल में परीक्षा देने जा रही दो महिला परीक्षार्थियों की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
सुरक्षा और पारदर्शिता के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा को नकल रहित और पारदर्शी बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए। गहन चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया। कुछ स्थानों पर जूते उतरवाकर जांच, महिलाओं की चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतरवाए गए।
हर परीक्षा केंद्र पर CCTV निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे। इंटरनेट सेवाएं भी कई स्थानों पर अस्थायी रूप से बंद की गईं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
यातायात में थोड़ी दिक्कत, लेकिन नियंत्रण में रहा हालात
पहली शिफ्ट समाप्त होने और दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थियों के आने के समय कुछ शहरों जैसे गुरुग्राम, चंडीगढ़, हिसार, सोनीपत में जाम की स्थिति बन गई थी। अंबाला-चंडीगढ़ रूट पर भी ट्रैफिक धीमा रहा। हालांकि गृह विभाग और ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से हालात नियंत्रण में रहे। चौराहों और परीक्षा केंद्रों के बाहर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद रही।
अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह
परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अधिकतर परीक्षार्थी सुबह 8 बजे तक केंद्र पर पहुंच गए थे। परिवहन विभाग ने भी परीक्षा के दिन विशेष सेवाएं देकर परीक्षार्थियों को सुगमता से केंद्रों तक पहुंचाया।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आंसर की जल्द, आवेदन सुधार का मिलेगा मौका
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आंसर की परीक्षा के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी। साथ ही उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उन अभ्यर्थियों को श्रेणी सुधार के लिए पोर्टल उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्होंने आवेदन में श्रेणी नहीं भरी थी। इसके बाद ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की औपचारिकताएं पूरी नहीं की थीं, उन्हें ही एडमिट कार्ड नहीं मिला था। साथ ही, उन्होंने यूट्यूबर्स को आगाह किया कि कोई भी पेपर का विश्लेषण रविवार से पहले न करे, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह से हरियाणा में सीईटी का पहला दिन बिना किसी बड़ी परेशानी के संपन्न हुआ, जिससे सरकार और आयोग की तैयारियों की सफलता झलकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV