UP Hameerpur News: दीवार में दबकर पांच बच्चे हुए घायल
Five children were injured after being buried under a wall
UP Hameerpur News: हमीरपुर जिले में दीवार गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, प्लाट में खेल रहे बच्चों के ऊपर दीवार गिर गई, जिसके बाद दो सगे भाइयों समेत पांच बच्चे मलबे में दबकर घायल हो गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी को मलबे से निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर एंबुलेंस टीम सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के भमौरा गांव का है। जहां खाली पड़े एक प्लाट में गांव के राजा भइया का छह वर्षीय पुत्र आर्यंश, चार वर्षीय अमनदीप, आठ वर्षीय आयुष, छह वर्षीय अनिकेत व आठ वर्षीय आर्यमन सभी साथी खेल रहे थे। इसी बीच राम प्रकाश के खाली प्लाट में बनीं ईंटों की दीवार अचानक भरभराकर ढह गई। जिसमें खेल रहे सभी बच्चे दब गए। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को दीवार के मलबे से बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर सभी बच्चों को भर्ती कर इलाज चल रहा है।