BlogSliderउत्तराखंडचुनावट्रेंडिंगन्यूज़राजनीतिराज्य-शहर

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: पौड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: पौड़ी में नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरक सिंह रावत ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पौड़ी की वर्तमान दुर्दशा के लिए बीजेपी पूरी तरह जिम्मेदार है। रावत ने क्षेत्र में विकास की कमी, पलायन और बुनियादी सुविधाओं के अभाव को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: नगर निकाय चुनावों की गहमागहमी के बीच पौड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक डॉ. हरक सिंह रावत ने जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कांग्रेस की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी यशोदा नेगी के लिए समर्थन मांगते हुए बीजेपी पर तीखे हमले किए। रावत ने कहा कि बीजेपी शासन के दौरान पौड़ी की दुर्दशा के लिए राज्य की मौजूदा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।

नगर निकाय चुनाव का बढ़ता ताप

उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशी तक, सभी ने प्रचार-प्रसार के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियों को धार दी है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक टीम ने पौड़ी शहर में जोरदार रैली निकालते हुए स्थानीय जनता से संपर्क किया।

पढ़ें: नैनीताल के कृष्णापुर वार्ड में महिलाओं ने बताई समस्याएं, जानिए इलाके में क्या हैं मुद्दे?

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

डॉ. हरक सिंह रावत ने पौड़ी के विकास के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, “पौड़ी का यह हाल बीजेपी की नीतियों और उनकी अनदेखी का परिणाम है। यह जिला, जिसने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी, आज पलायन और पिछड़ेपन की मार झेल रहा है। बीजेपी सरकार ने इस ऐतिहासिक जगह की गरिमा को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।”

उन्होंने गढ़वाल मंडल के मुख्यालय पौड़ी की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज यहां के सरकारी कार्यालय खाली पड़े हैं। रोजगार के अवसरों और बेहतर सुविधाओं के अभाव में लोग मजबूर होकर शहर छोड़ रहे हैं। “गढ़वाल मंडल में सर्वाधिक पलायन करने वाला जिला पौड़ी ही बन गया है, जो अपने आप में एक चिंताजनक स्थिति है,” उन्होंने कहा।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV: Former cabinet minister Harak Singh Rawat sought votes for the Congress candidate in Pauri and targeted BJP fiercely

स्वास्थ्य और शिक्षा पर सवाल

पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य और शिक्षा के हालात को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में बेहतर चिकित्सा और शिक्षा सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। “लोगों को मामूली इलाज के लिए देहरादून और अन्य बड़े शहरों की ओर जाना पड़ता है। वहीं, शिक्षा के अभाव में युवा वर्ग पलायन को मजबूर है। यह स्थिति पौड़ी की गरिमा और भविष्य के लिए खतरा है।”

आंदोलन की चेतावनी

डॉ. रावत ने घोषणा की कि पौड़ी की स्थिति सुधारने के लिए वह एक बड़े आंदोलन की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड आंदोलन की तरह, हमें पौड़ी के विकास के लिए एक और आंदोलन की आवश्यकता है। अगर इसके लिए मुझे खुद भूख हड़ताल करनी पड़े तो मैं तैयार हूं। यह शहर हमारा अतीत और भविष्य दोनों है, इसे बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

पढ़ेंटिहरी में शादी की खुशियां मातम में बदली, अंगीठी के धुएं से दम घुटने से दंपति की मौत

उन्होंने यह भी वादा किया कि नगर निकाय चुनाव के बाद वह इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा अभियान चलाएंगे। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की कि वे कांग्रेस को वोट देकर यशोदा नेगी को नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में चुनें ताकि पौड़ी को उसकी खोई हुई गरिमा वापस दिलाई जा सके।

कांग्रेस का जनसंपर्क अभियान

इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने पूरे शहर में रैली निकालते हुए जनता से सीधे संवाद स्थापित किया। रैली में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। रावत ने रैली के जरिए जनता से पौड़ी को विकास के पथ पर लाने के लिए कांग्रेस का समर्थन करने की अपील की।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Mansi Negi । National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button