UP Bijnor News: बिजनौर में पूर्व मंत्री महबूब अली ने बीजेपी सरकार को दी चुनौती
Former minister Mehboob Ali challenged the BJP government in Bijnor
UP Bijnor News: सपा सरकार में मंत्री रहे पूर्व मंत्री महबूब अली की खुली ललकार। पूर्व मंत्री महबूब अली ने बीजेपी सरकार को दी खुली चेतावनी, कहा मुस्लिम आबादी बढ़ गयी है, तुम्हारा राज खत्म हो जाएगा. पूर्व मंत्री महबूब अली यहीं नहीं रूके,उन्होंने कहा मुगलों ने देश में 800 साल राज किया, जब वो नहीं रहे तो, तुम क्या रहोगे, 2027 में तुम जाओगे जरूर,हम आयेंगे जरूर।
महबूब अली कल बिजनौर के एक निजी बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी के मानस्तंभ सविधान दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार संविधान आरक्षण विरोधी भी बताया।
बिजनौर शहर इलाके के चांदपुर रोड पर स्थित एक निजी बैंकट हॉल में समाजवादी पार्टी का मान स्तम्भ सविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री महबुब अली ने मानस्तम्भ संविधान दिवस का अनावरण किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओ ने उनका फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
पूर्व मंत्री महबुब अली ने समाजवादी पार्टी के मंच पर बोलते हुए खुला चेलेंज करदिया कहा कि भाजपा सरकार सविधान आरक्षण विरोधी है। पीडीए समाजवादी पार्टी का रास्ता है।सविधान सिद्धांत शब्द सपा में है। प्रदेश में क़ानून नाम कि कोई चीज नहीं है।बहन बेटीया सुरक्षित नहीं है। आने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदेश से सफाया तय है। उन्होंने कहा कि बिजनौर के ग्राम खारी में कारी सैफुर रहमान की कब्र से गर्दन काटने के मामले की मजिस्ट्रियल जांच होनी चाहिए और रिपोर्ट 15 दिन भीतर सौंपे जाने की मांग की है। इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के शेर जाकिर हुसैन विधायक स्वामी उमेश विधायक मनोज पारस विधायक तस्लीम अहमद सपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 रमेश तोमर सहित,समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।