Former MLA Faqir Mohammad Khan shoot himself: श्रीनगर में बीजेपी नेता और पूर्व MLA मोहम्मद खान ने खुद को मारी गोली, मौत
भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने गुरुवार को श्रीनगर के तुलसी बाग स्थित अपने सरकारी आवास पर मृत पाए गए. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि खान ने कथित तौर पर खुद को गोली मारने के बाद आत्महत्या कर ली. हालांकि आधिकारिक जांच चल रही है.
Former MLA Faqeer Mohammad Khan died by suicide: जम्मू कश्मीर में BJP नेता फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या कर ली है। उत्तर कश्मीर के गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।
पढ़ें : छत्तीसगढ़ में 22 नक्सली ढेर, अमित शाह का ऐलान- 31 मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त हो जाएगा भारत
जम्मू कश्मीर में बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान ने सुसाइड कर लिया है। उत्तर कश्मीर के गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली। वो 1996 में गुरेज से कांग्रेस के विधायक थे। उन्होंने बीजेपी के टिकट पर 2024 का विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।
बताया जाता है कि गुरेज से पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने श्रीनगर के तुलसी बाग सरकारी क्वार्टर के अंदर खुद को गोली मारी। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें तुरंत श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व विधायक के आत्महत्या करने के पीछे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं है। फिलहाल जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें : केदारनाथ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग, भाजपा ने दिया समर्थन
फकीर मोहम्मद खान की मौत पर BJP ने दुख जताया
पार्टी के वरिष्ठ नेता की मौत पर बीजेपी की जम्मू कश्मीर इकाई ने दुख जताया है। पार्टी के ‘X’ अकाउंट से किए गए एक पोस्ट में लिखा- ‘जम्मू-कश्मीर बीजेपी पूर्व विधायक और बीजेपी नेता फकीर मोहम्मद खान के दुखद निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है। उनके परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले और ईश्वर उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। ओम शांति।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
जम्मू कश्मीर विधानसभा में रखा गया 2 मिनट का मौन
जम्मू कश्मीर विधानसभा में मोहम्मद खान की मौत के बाद दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ‘पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान के निधन से बहुत दुख हुआ। वो एक सच्चे जमीनी नेता थे। उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता और पद्दर-नागसेनी के विधायक सुनील शर्मा ने BJP विधायकों के साथ फकीर मोहम्मद खान के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV