ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

पूर्व एनबीसीसी के मुख्य महाप्रबंधक डी.के मित्तल के घर छापेमारी, भारी कैश और ज्वैलरी बरामद

नोएडा: भारत सरकार के नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लि.(एनबीसीसी) के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) डी.के मित्तल के नोएडा सेक्टर-19 स्थित ए-182 घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। मित्तल के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम पिछले कई घंटे से छापे मारी कर रही है।

विभागीय उच्च अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि छापेमारी के दौरान मित्तल के घर से भारी मात्रा में नकदी, आभूषण और चल अचल सम्पत्तियों का पता चला है। दावा किया गया है कि छापेमारी टीम के सदस्य नोटों को गिनने वाली मशीन को लेकर आये थे।

ये भी पढ़ें- श्रीलंका में उग्र प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुसे, जमकर की तोड़फोड़, जान बचाकर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे, हालात हुए

अभी बरामद की गयी नकदी और आभूषणों की कीमत के बारे में अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है। सूत्रों का दावा है कि छापेमारी की कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button