UP Bijnor News: बिजनौर के पूर्व सैनिकों ने एसपी की प्रशंसा कर दी विदाई
Former soldiers of Bijnor bid farewell to SP by praising him
UP Bijnor News: एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन बिजनौर के पूर्व सैनिकों ने लोकप्रिय,कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार छवि और व्यक्तित्व के धनी पुलिस अधीक्षक श्री नीरज कुमार जादौन को जिला बिजनौर से इनके हरदोई जिले के लिए ट्रांसफर होने पर उनके कैंप कार्यालय में जाकर बिदाई दी।पूर्व सैनिकों द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान से भाव विभोर होकर सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि जिला बिजनौर के पूर्व सैनिकों के संगठन एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन जैसा इतना सक्रिय और अपने पूर्व सैनिकों की सेवा भाव से मदद करने वाला इतना सक्रिय संगठन अभी तक नहीं देखा। उन्होंने कहा कि उनकी पूर्व सैनिकों की त्वरित और प्राथमिकता के आधार पर समस्या समाधान हेतु सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया हुआ था। जिलाध्यक्ष केशव सिंह कभी किसी पूर्व सैनिक की समस्या समाधान के लिए आएं हैं,उन्होंने वरीयता क्रम में प्राथमिकता के आधार पर उनको बुलाकर उनके साथ आने वाले पूर्व सैनिक की समस्या का अपने स्तर समाधान सुनिश्चित किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी जिला बिजनौर के पूर्व सैनिक इसी तरह से अपनी एकता और एकजुटता के साथ अपने संगठन को और अधिक प्रभावी और प्रगतिशील बनाने में सहयोग करेंगे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी को अपने सभागार में संबोधित किया और सूक्ष्म जलपान भी कराया।आज उनसे मिलने वालों में उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले पूर्व सैनिकों को ही बुलाया।और उन्हें एकजुट और संगठित होकर रहने का आह्वाहन किया। जब तक आप संगठित है,आपका संख्या बल है,तो हर विभागीय अधिकारी आपकी हर सम्भव मदद करेंगे।यदि किसी कारण से आपसी वैचारिक मतभेद है,भी या विचारों में समानता नहीं है,तो उनको मिल बैठकर सुलझा लिया जाना चाहिए। और हमेशा ही एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाले पूर्व सैनिक की अगुवाई में अपने कार्यक्रमों का आयोजन करें वो पूर्व सैनिकों की आप सभी के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए ताकि आपकी किसी भी तरह की समस्या का शीघ्र अति शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सर्व प्रथम जिलाध्यक्ष केशव सिंह ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर फूलमाला पहनाकर और उन पर पुष्प वर्षा कर उनको विदाई देते हुए उनके अगले स्वच्छ कार्यकाल,स्वास्थ्य शरीर और उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं की।फिर इसी क्रम में एक एक कर सैन्य अनुशासन में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने एस पी साहब को फूलमाला पहनाकर और पुष्प वर्षा की।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों में यशपाल सिंह,चंद्रभान सिंह,रेशपाल सिंह,विजय सिंह राणा,अरविन्द कुमार,के पी सिंह,विपिन कुमार,लोकेश कुमार,ब्रह्मपाल सिंह,उमेंद्र कुमार,प्रशांत कुमार,विकास यादव,रोबिन कुमार राणा,राहुल चौधरी, बीरेंद्र सिंह बिष्ट कामेंद्र सिंह रणदीप सिंह हितेश कुमार और सुमित कुमार,आदि उपस्थित रहे।