बरेली: यहां बिजनौर-हरिद्वार मार्ग के मुस्सेपुर के पास रोडवेज बस ने कार में भीषण टक्कर मार दी, जिससे कार में आठ लोग में से चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चार लोग गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। घायलों की नाज़ुक हालत देखते हुए मेरठ रैफर कर दिया गया है । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के अगले भाग के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने चारों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसपी सिटी बिजनौर डाक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया है कि रोडवेज बस व कार की भीषण टक्कर रविवार को सुबह तड़के चार बजे के आसपास हुई। हरिद्वार से आ रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दी, कार इतनी भंयकर थी कि कार का आगे के हिस्से पूरी तरह से परखच्चे उड़ गये और कार में सवार आठ लोगो में चार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार हेतु उन्हें मेरठ अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें-ट्रेंडिंगन्यूज़ राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, जांच शुरु
एसपी सिटी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार सभी लोग फर्रुखबाद ज़िले के राजेपुर रहने वाले है। ये सभी लोग हरिद्वार गंगा में नहाने के बाद वापिस घर लौट रहे थे कि बिजनौर हरिद्वार मार्ग के मुस्सेपुर में सड़के शिकार हो गये। इस मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हादसा सरकारी रोडवेज के ड्राइवर को बस चलाते हुए नींद की झपकी आ गयी थी। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर बस ड्राइवर को हिरासत में लिया है।मृतकों के परिजनों को हादसे की खबर भेज दी गयी है।