Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha Guest List: अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के पहले चरण के पूरा होने के बाद 22 जनवरी यानि आज इसका उद्घाटन हो रहा है। प्रभु श्रीरामलला टाट से निकलकर ठाठ में जा रहे हैं। नए मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर से 7000 विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें 4 हजार विभिन्न मठ- मंदिरों और पंथ (Ram Mandir Ayodhya Pran Pratishtha) से जुड़े साधु, संत और सन्यासी हैं।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (God Shree Ram) की जन्मभूमि अयोध्या (Native Place Ayodhya) में माहौल भक्तिमय है। सड़कों पर त्रेता युग सा नजारा दिख रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Nrendra Modi )भगवान श्रीराम के बालरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुबह 10:20 बजे अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले रामलला के दर पर उनके स्वागत के लिए वीआईपी मेहमानों (VVIP Guest)का आना शुरू हो गया है। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष से लेकर विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, कंगना रानौत तक अयोध्या पहुंच चुके हैं। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है। 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होना है। इस कार्यक्रम के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से 3000 वीवीआईपी सहित 7000 लोगों को आमंत्रित किया गया है। इसमें बिजनेस जगत से रतन टटा से लेकर मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी तक पहुंच गए हैं।
उद्योगपतियों की लिस्ट:
मुकेश अंबानी
गौतम अदाणी
रतन टाटा
कुमार मंगलम बिड़ला
एन चंद्रशेखरन
अनिल अग्रवाल
एनआर नारायण मूर्ति
खिलाड़ियों की लिस्ट:
सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली
महेंद्र सिंह धोनी
दीपिका कुमारी
फिल्मी हस्तियों में ये नाम शामिल
बॉलीवुड और टॉलीवुड की हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारतीय फिल्मों के सबसे बड़े स्टार अमिताभ बच्चन कार्यक्रम शामिल होंगे। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। इनके अलावा अक्षय कुमार, अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित, चिरंजीवी, संजय लीला भंसाली, मोहनलाल और धनुष कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं।
इनके अलावा स्टारर रणदीप हुडा, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, कंगना रनौत, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, यश, प्रभास, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और सनी देओल इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Supreme court के 5 जजों को मिला आमंत्रण
मंदिर ट्रस्ट की तरफ से supreme court के उन 5 जजों को आमंत्रण भेजा गया है, जिन्होंने राम मंदिर (ram mandir) पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। इसमें वर्तमान CJI डीवाई चंद्रचूड़ भी शामिल हैं। हालांकि, इसमें से एक जस्टिस के आने की संभावना है।