18 मार्च से फरार चल रहा भगोडा अमृतपाल आज यानी 29 मार्च को अमृतसल के हरमंदिर साहिब श्रीअकाल तख्त के सामने करेगां आत्मसर्मपण. मीडिया को सूत्रो से खबर मिली है उसने पुलिस के सामने रखी 4 शर्तें
वारिस पंजाब दें सगंठन का मुख्या अमृतपाल सिंह पंजाब 11 दिन से फरार था. ऐसे में अमृतपाल सिंह से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमृतपाल सरेंडर करने के लिए तैयार है सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है इसे देखते हुए पंजाब पुलिस अलर्ट पर आ गई है गोल्डन टेंपल के आस पास सुरक्षा बढा दी गई है
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल ने रखी पंजाब पुलिस के सामने 4 शर्तें .
1. उस पर लगाए गए एनएसए एक्ट यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एक्ट हटाया जाए
2. उसकी गिरफ़्तारी को आत्म समर्पण दिखाया जाए.
3. उसे पंजाब की जेल में रखा जाए .
4. जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए.
भगोडे अमृतपाल ने फिर पंजाब पुलिस को दिया ‘चकमा‘
एक बार फिर होशियारपुर शहर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस को चकमा दे दिया अमृतपाल सिंह और उसके आका पपलप्रीत सिंह ने. एक अधिकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह समेत 3 लोगों के साथ एक इनोवा कार को पुलिस ने मंगलवार रात एक नाके पर रोका, लेकिन वे अंधेरे में भागने में सफल रहे. पुलिस फगवाड़ा से कार का पीछा कर रही थी. बाद में कार फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास मे छोडकर वे पैदल भागे.
ये भी पढ़े…Anti Corruption Action: ट्रेजरी के भ्रष्ट बाबू ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, एंटी करप्शन ने पकड़ा!
सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी के नजर आया अमृतपाल सिंह
इस बीच, अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया(Social media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने मुख्य सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है. वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा है. इस सीसीटीवी(CCTV) फुटेज पर कोई तारीख नहीं है और यह दिल्ली(delhi) के एक बाजार काबताया जा रहा है. इसमें भगोड़ा अमृतपाल(Amritpal) काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए नजर आ रहा है, जबकि पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलते दिख रहा है. इस नए फुटेज पर पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.